SQL vs ORACLE In Hindi?

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(SQL vs ORACLE In Hindi) में मैं आपको SQL database और Oracle database के बीच में DIFFERENCE बताने वाला हूँ वो भी हिंदी में |

दोस्तों अगर आप सॉफ्टवेयर फील्ड अथवा सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट से जुड़े होंगे तो आप इन दोनों databases के बारे में जरूर जानते होंगे|SQL vs ORACLE In Hindi|

अगर नहीं भी जानते होंगे तो आपने इनके नाम(SQL vs ORACLE In Hindi) जरूर सुने होंगे |

तो चलिए अगर आपको कुछ भी नहीं आता है तो भी चिंता की कोई बात नहीं है |SQL vs ORACLE In Hindi|

इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको विस्तार से SQL database अथवा Server और Oracle Server अथवा database के बारे में विस्तार से समझायेंगे |SQL vs ORACLE In Hindi|

What is Microsoft SQL server?/ Mircosoft SQL Server क्या है?|SQL vs ORACLE In Hindi?

MS SQL microsoft कंपनी का एक database product है|

जैसे कि microsoft के कई सारे और भी सॉफ्टवेयर अथवा प्रोडक्ट है जैसे की MS office , वैसे ही MS SQL भी microsoft का एक प्रोडक्ट है |

यह SQL Server users को SQL queries लिखने और execute करने की फैसिलिटी प्रोवाइड करता है |SQL vs ORACLE In Hindi|

और SQL server को सबसे stable , secure , और reliable डेटाबेस solution माना जाता है |

SQL Server corporate IT environment में transaction processing , analytics , और business intelligence application जैसे कई variety को सपोर्ट करता है |SQL vs ORACLE In Hindi|

What is Oracle Database?/ Oracle database क्या है?

Oracle database जो है वो एक RDBMS सिस्टम है जिसे Oracle corporation ने डेवेलोप किया है |

और इसका use करके जो भी सॉफ्टवेयर डेवेलोप किये जाते है वो सभी रिलेशनल डेटाबेस फ्रेमवर्क के इर्द गिर्द रहते है |

यह users को यह allow करता है की वो SQL(structure query language) language का use करके डाटा ऑब्जेक्ट को एक्सेस कर सके|

Oracle जो है वो एक scalable RDBMS architecture है जिसे पूरी दुनिया में use किया जाता है|

IT market के अंदर Oracle जो है वो एक बहुत बड़ा vendor है | और इसके RDBMS प्रोडक्ट को हम Oracle database के नाम से जानते है |

MS SQL की history: SQL vs ORACLE In Hindi

1987 की बात है तब microsoft कंपनी sybase कंपनी के साथ पार्टनर हुई और इन्होने एक DBMS सिस्टम डिज़ाइन करने के लिए प्लान किया |

और इस काम का कम्पलीशन कुछ जॉइंट कंपनी जैसे कि IBM और Oracle के साथ हो सकता था |

इन दोनों कम्पनीज के बीच एक agreement sign हुआ कि जितने भी selling rights होंगे वो sybase…

… कंपनी अपने पास रखेगी और और उन सभी प्रोडक्ट का प्रॉफिट भी जो कि microsoft के प्लेटफार्म पर डेवेलोप नहीं किये गए |

और दूसरी तरफ माइक्रोसॉफ्ट के पास उन प्रोडक्ट्स के राइट्स रहेंगे जो की माइक्रोसॉफ्ट के प्लेटफार्म में डेवेलोप किया गए है |

1989 में पहला database Server prodct का वर्शन रिलीज़ किया गया था|

पर कुछ समय बाद माइक्रोसॉफ्ट ने sybase कंपनी से सारे राइट्स खरीद लिए और…

… फिर इस प्रोडक्ट का नाम हो गया MS SQL Server और इस डेट तक SQL के 30 version रिलीज़ हो चुके थे |

KEY DIFFERENCE: SQL vs ORACLE In Hindi

ओरेकल को use करने के लिए जो platforms की जरुरत होती है उनकी वैरायटी बहुत ज्यादा है |

पर SQL को इनस्टॉल करने के लिए हमारे पास कुछ मुट्ठी भर platforms ही है |

ओरेकल जो है वो star query optimization को सपोर्ट करता है|

जबकि SQL Server query optimization को सपोर्ट नहीं करता है |

Oracle में जब तक हम कमिट नहीं करते है तब तक वैल्यू चेंज नहीं होती है |

जबकि SQL में हमारे कमिट करने के पहले ही वैल्यू चेंज हो जाती है |

Oracle में हम ट्रांसक्शन प्रोसेस के दौरान ही रोल बैक कर सकते है |

जबकि SQL Server में ऐसा कुछ भी हम नहीं कर सकते है |

Oracle जो है वो instace के साथ कई scheme को सपोर्ट करता है |

जबकि SQL प्रत्येक यूजर डेटाबेस के साथ स्कीम ऑफर करता है |

Oracle के अंदर हम डेटाबेस का फुल, फाइल-लेवल, इंक्रीमेंटल और डिफरेंशियल बैकअप बना सकते है |

जबकि SQL हमें सिर्फ फुल, partial , incremental बैकअप बनाने के लिए allow करता है |

Oracle after और before दोनों trigger use करता है | जबकि SQL ज्यादातर after trigger को use करता है |

Oracle की history: SQL vs ORACLE In Hindi

Oracle ने एक मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी बनने के लिए काफी लम्बी जर्नी तय की है जो कि वो आज है |

Oracle को 1977 में दो developers द्वारा खोजा गया था या डेवेलोप किया गया था |

और उनके नाम है Larry Ellison and Bob Miner |

और इन दोनों के पास database software डिज़ाइन करने का पुराना experience था जो की ये लोग कई organization के लिए कर चुके थे |

और फिर 1978 में इन्होने SQL की मदद से पहला RDBMS system डिज़ाइन किया |

और इस system को हम Oracle relational database मैनेजमेंट सिस्टम के नाम से भी जानते है |

और Oracle ही वो पहली कंपनी बनी जिसने RDBMS सिस्टम सॉफ्टवेयर को बेचा था |

और 1982 आते आते इस कंपनी का रेवेनुए $2 .5 मिलियन हो गया था |

Features of Microsoft SQL सर्वर/ MS SQL Server के फीचर्स:

SQL इन टूल्स को सपोर्ट करता है, SQL Server profiler , SQL Server management Studio , database tuning advisor ,

SQL online support और documentation ऑफर करता है|

और यह लाइव प्रोडक्ट सपोर्ट की फैसिलिटी भी प्रोवाइड करवाता है |

objects . SQL datatype mapping , delete और rename के लिए advanced customization option प्रोवाइड करवाता है|

migration के लिए process window में errors और warning message डिस्प्ले करता है |

जब डायलॉग ओपन रहता है तब आप resizable dialogs की मदद से कई सारे tools को access कर सकते है |

SQL सर्वर मैनेजमेंट की मदद से import और export दोनों की फैसिलिटी प्रोवाइड करवाता है|

Features of Oracle / Oracle के फीचर्स

Oracle के अंदर डाटा रिकवरी आसान होती है और डेटाबेस के compare me |

Oracle RDBMS सिस्टम एक बड़े डेटाबेस को easily हैंडल कर सकता है |

Oracle में आप कभी भी platform चेंज कर सकते है |

आपके पास scaleup और scale out स्ट्रेटेजी का ऑप्शन रहता है |

आप एक्चुअल प्रोडक्शन वर्कलोड को rerun कर सकते है|

जिसमे टेस्ट एनवायरनमेंट ऑनलाइन users और batch workload भी include है |

hardware और OS -स्पेसफिक virtualization technology के लिए सपोर्ट करता है |

test और productive SAP environment के लिए VMware का सपोर्ट provide करवाता है |

Oracle के अंदर अगर प्राइमरी database available नहीं होता है|

तो फिर secondary database ही primary की तरह act करता है |

इसका उपयोग read -write , reporting , testing , और backups , और primary database ko लोड करने के लिए कर सकते है |

तो चलिए अब हम आपको SQL और Oracle के बीच tabular फॉर्म में अंतर बताते है जहाँ पर हम कुछ खास parameter के बेस पर दोनों के बीच अंतर को देखेंगे|

SQL और Oracle के बीच tabular differences

ParametersMS-SQL ServerOracle
Parent Company
इसका ओनर microsoft कारपोरेशन हैइसका ओनर Oracle कारपोरेशन है
Syntax
इसका सिंटेक्स सिंपल और easy हैइसका सिंटेक्स काम्प्लेक्स और efficient है
Download
इसके लिए 120 से 180 दिन का इवैल्यूएशन वर्शन अवेलेबल रहता है जिसे आप डाउनलोड करके use कर सकते हैयह ओपन सोर्स है जिसे आप इसकी वेबसाइट से आसानी से डाउनलोड कर सकते है
Platform support
यह केवल विंडो सिस्टम पर इनस्टॉल होता है पर version 2017 और इसके बाद वाले linux पर भी इनस्टॉल हो जाते है |यह बहुत सारे platforms पर रन होता है |
LanguageMS -SQL जो है वो transact SQL अथवा T -SQL use करता है |PL /SQL जो है वो Oracle के द्वारा use की जाती है |
Job scheduling
job scheduling SQL सर्वर एजेंट करता है |job scheduling जो है वो Oracle सचेंडूलर करता है अथवा OEM |
Bit map indexes
reverse keys और फंक्शन के बेस पर कोई भी बिटमैप इंडेक्स नहीं होता है |Oracle के अंदर रिवर्स key और फंक्शन के बेस पर बिटमैप इंडेक्स होता है |
Query optimization
कोई भी क्वेरी ऑप्टिमाइजेशन नहीं होती है|ओरेकल के अंदर star क्वेरी optimization होती है |
Triggersज्यादातर after trigger का use करता हैदोनों after और before trigger का use करता है |
Support & Trouble Shooting
टेक्निकल नोट्स, बग डिस्क्रिप्शन, स्क्रिप्ट्स, patches , और डाउनलोड की फैसिलिटी प्रोवाइड करता है और वो भी बिना किसी एडिशनल चार्जेज|यह सपोर्ट कॉल की फैसिलिटी प्रोवाइड करवाती है पर यह chargable होती है |
Rollback
transaction process में रोलबैक allow नहीं होती है |transaction process में रोलबैक allow रहता है |
Concurrent accesses
concurrent एक्सेस allow नहीं है अगर कोई राइटर प्रोग्रेस में है, जिससे कि वेट टाइम बढ़ जाता है |concurrent एक्सेस जो है वो allow रहती है जिससे कि आती टाइम जो होता है वो थोड़ा काम होता है |
Change of Value
SQL के अंदर वैल्यू कमिट के पहले ही चेंज हो जाती है |ओरेकल में बिना कमिट के वैल्यू चेंज नहीं होती है |
Method
यह row अथवा पेज ब्लॉकिंग मेथड use करता है, यह रीड करने के लिए कभी भी allow नहीं करता है अगर पेज ब्लॉक है तो |यह डाटा की एक कॉपी रखता है इसलिए modification के टाइम पर यह रीडर को original डाटा रीड करने के लिए allow कर देता है |
Error handling
SQL जो है वो प्रत्येक कमांड को सेपरटेली एक्सेक्यूटे करता है, इसलिए अगर प्रोसेस के दौरान कोई error आ जाती है तो फिर उसे change करना काफी मुश्किल है |Oracle जो है वो हर एक नए डेटाबेस कनेक्शन को एक नए transaction की तरह ट्रीट करता है |
Human Intervention
human error होने के चान्सेस बहुत काम होते है क्योकि यह ग्लोबल मेमोरी एलोकेशन फॉलो करता है इसलिए डाटा एडमिन से रिलेटेड बहुत काम इंस्ट्रक्शन होते है |यह डायनामिक एलोकेशन फॉलो करता है जिससे कि दबा जो है वो बहुत इन्ट्रपप्ट करता है | और इसके फलस्वरूप ह्यूमन एरर के चान्सेस बहुत बढ़ जाते है |
Parallel execution
सकल सर्वर में इन्सर्ट, अपडेट, और डिलीट स्टेटमेंट्स जो है वो serially execute होते है |ओरेकल के अंदर यह इन्सर्ट, डिलीट, अपडेट, और मर्ज सब एक साथ parallel एक्सेक्यूटे हो सकते है |
Automation support
sQL upgrade एडवाइजर जो है वो ऑटोमेशन के लिए अवेलेबल होता है |इसमें डेटाबेस अपग्रेड असिस्टेंट जो है वो ऑटोमेशन के लिए उपलब्ध रहता है |
Redo stream
हर एक यूजर और डेटाबेस के लिए redo streams unique है |डेटाबेस लेवल पर एक रीडू स्ट्रीम रहती है |
Schemas
हर डेटाबेस के साथ स्कीम ऑफर होती है |instance के साथ बहुत सी स्कीम होती है |
Protection
लॉगिन जो है वो दोनों जगह instance और database लेवल पर authenticate होता है |यहाँ पर यूजर जो है या तो वो डेटाबेस credentials और ओस रोल्स के अकॉर्डिंग ऑथेंटिकेट होता है |
Sharability
हर डेटाबेस सर्वर पर अपना unshared डिस्क फाइल रखता है |सभी डेटाबेस ऑब्जेक्ट को schemas में ग्रुप किया जाता है | तो डेटाबेस ऑब्जेक्ट के सबसेट का कलेक्शन और ऑब्जेक्ट का कलेक्शन ही users और schemas के बीच शेयर होते रहते है |
Backups
यह full partial और incremental backup को allow करता है |यह full , file -level , icremental और differential डाटा backup को अल्लोव करता है |
Maintenance
table जो है वो index के बेस पर organized होती है |इसमें stactics को automatically अपडेट किया जाता है और SQL issues को identify किया जाता है |
SQL vs Oracle: SQL vs ORACLE In Hindi

You can also go through below given blog links related to SQL and DBMS:

MYSQL TABLE LOCKING IN HINDI…
InnoDB vs MyISAM In MYSQL Hindi…
MYSQL Storage Engines In Hindi…
Difference Between Primary Key and Unique Key In Hindi…
Stored Objects In MySql In Hindi…
BLOB vs TEXT IN MYSQL IN HINDI…
Stored Function vs Stored Procedure In MySql In Hindi…
Char vs Varchar In SQL In Hindi…
Difference Between MYSQL_CONNECT and MYSQL_PCONNECT In Hindi…
SQL Delete और Drop के बीच क्या अंतर है…
SQL में TRUNCATE और DELETE में क्या अंतर है…
SQL में Drop और Delete के बीच क्या अंतर है…
Delete, Drop, And Truncate Commands In Hindi…
SQL SELF JOIN IN HINDI…
SQL JOIN IN HINDI?/SQL JOIN क्या होता है…
Difference Between SQL And SQLite In Hindi…
What is the difference between SQL and MYSQL…
Difference between SQL and My SQL In Hindi…
SQL vs ORACLE In Hindi…
What is MYSQL In Hindi/ MySQL क्या है…

Quick Q&A:

Is SQL and Oracle the same? क्या SQL और Oracle एक ही जैसे है ?

नहीं, Oracle सर्वर जो है वो Oracle का प्रोडक्ट है | और दूसरी तरफ SQL को microsoft द्वारा develop किया गया है |

Which is better SQL or Oracle SQL? SQL और Oracle SQL में कौन बेहतर है ?

अगर हम typically देखे तो oracle जो है, उसे मैनेज करना थोड़ा complex होता है |

Oracle के learning curves जो है वो थोड़ा ऊँचे होते है और इसकी maintenance cost भी ज्यादा होती है |

SQL और oracle सर्वर दोनों ही SQL लैंग्वेज के साथ साथ अपने अपने dialect भी रखते है |

और यह दोनों ही SQL की बेसिक फंक्शनलिटी को extends करते है |

एक तरफ oracle जहाँ PL /SQL (Procedure language /sql) का उपयोग करता है |

वही SQL सर्वर जो है वो T -SQL (transact /SQL) का उपयोग करता है |

What is the difference between SQL and Oracle Database? SQL और oracle डेटाबेस में क्या अंतर होता है ?

SQL server जो है वो T -SQL(Transact language and a sql) का उपयोग करता है |

oracle जो है वो PL /SQL(Procedure language and a sql) का उपयोग करता है |

इन दोनों के बीच में जो main difference होता है वो निम्नलिखित चीज़ो को लेकर होता है:

Variable
Syntax
Procedure handling
Built -in functions

Should I learn Oracle or MySQL? मुझे oracle और MYSQL में क्या सीखना बेहतर है ?

देखिये oracle जो है उसका उपयोग काफी बड़े स्तर के प्रोजेक्ट deployment में किया जाता है |

और जो MYSQL होता है उसका उपयोग हम छोटे और बड़े size दोनों साइज के बिज़नेस के लिए कर सकते है |

oracle जो है वो Stored procedure को सपोर्ट करता है जो कि database से जुड़ा होता है |

Stored procedure जो है वो स्वतंत्र रूप से execute किये जा सकते है या फिर वो किसी event के द्वारा भी trigger हो सकते है |

अब आप अपनी जरुरत के हिसाब से इनमे से कोई भी सीख़ सकते है |

अगर आप beginner है तो फिर आप शुरुआत MYSQL से कर सकते है|

और फिर जैसे जैसे आप इसे अच्छी तरह सीख़ ले फिर आप oracle को आसानी से सीख सकते है|

What is SQL used for? SQL का उपयोग क्या होता है?

SQL का फुल फॉर्म होता है structure query language |

और इस लैंग्वेज का उपयोग हम डेटाबेस से communicate करने के लिए करते है |

ANSI के अनुसार यह language जो है वो relational Database management system के लिए एक standard लैंग्वेज है|

SQL statements का उपयोग हम निम्नलिखित tasks को perform करने के लिए करते है:

डेटाबेस में डाटा को update करने के लिए
डेटाबेस से डाटा को निकालने के लिए
डेटाबेस में डाटा को insert करने के लिए
डेटाबेस से डाटा को delete करने के लिए

Does Oracle contain coding? क्या oracle में coding होती है?

oracle जो है वो एक object oriented relational Database system है|

जिसे oracle corporation द्वारा डिज़ाइन किया गया है|

आप आसानी से इसके अंदर tables को क्रिएट कर सकते है और उनमे डाटा को fill कर सकते है|

आप इस डाटा को आसानी से निकाल भी सकते है और हटा भी सकते है|

और यह सब आप SQL(Structure query language) language की मदद से कर सकते है|

Conclusion:

तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(SQL vs ORACLE In Hindi) में हमने SQL और Oracle database में अंतर को हिंदी में समझा और जाना | दोनों ही tools का उपयोग database design को करने के लिए किया जाता है | Oracle काफी पुराना डेटाबेस है SQL के कपरिसों में| और दोनों ही database SQL लैंग्वेज का use करते है query को execute करने में | दोनों ही डेटाबेस में थोड़ा syntactical डिफरेंस होता है | और इस ब्लॉग पोस्ट में हमने SQL और Oracle के बीच टेबुलर फॉर्म में भी डिफरेंस को समझाया है जिससे कि आप आसानी से समझ सके कि किस पैरामीटर के लिए दोनों के बीच में क्या क्या डिफरेंस होता है |

इस ब्लॉग(SQL vs ORACLE In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(SQL vs ORACLE In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|SQL vs ORACLE In Hindi|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.