Trivial and non-trivial functional dependency in DBMS in Hindi?
हेलो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(Trivial and non-trivial functional dependency in DBMS in Hindi) में हम आपको non -trivial functional dependency के बारे में बताने वाले है | जहाँ पर आप यह भी जानेगे की trivial और non trivial functional dependency में क्या difference होता है |
non -trivial functional dependency क्या होती है ?
मान लीजिये एक functional dependency है X ->Y और यह dependency true कब होगी जब Y जो है वो X का subset नहीं होगा | तब हम इस functional dependency को non -trivial functional dependency कह सकते है |
अगर आपको अभी भी ज्यादा कुछ समझ में नहीं आया है तो चिंता की कोई बात नहीं है हम आपको एक example दे कर समझते है जो कि नीचे दिया गया है |
यहाँ पर हम एक employee table का example लेते है जिसमे तीन attributes है | emp_id, emp_name, emp_address.
और नीचे दी गयी functional dependency जो है वो सभी non -trivial functional dependency है |
emp_id -> emp_name (emp_नाम जो है वो emp id का subset नहीं है) emp_id -> emp_address (empएड्रेस जो है वो emp _id का subset नहीं है)
वही दूसरी तरफ जो functional dependency नीचे दी गयी है वो सभी trivial functional dependency है |
{emp_id, emp_name} -> emp_name [emp_name जो है वो {emp_id, emp_name} का subset है]
Refer: trivial functional dependency.
Completely non -trivial FD:
अगर हम कोई फंक्शनल डिपेंडेंसी X ->Y को रखते है और जब X intersection Y की value null होती है तब हम इस functional dependency को complete non -trivial functional dependency बोलेंगे|
कुछ और extensive blogs पढ़ने के लिए नीचे दी गयी blog लिंक पर क्लिक करें|
What is Normalization and why is it needed?
Third Normal Form In DBMS In Hindi?
Second Normal Form In DBMS In Hindi?
First Normal Form In Dbms In Hindi?
इस ब्लॉग(Trivial and non-trivial functional dependency in DBMS in Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते [email protected]पर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|
आपका समय शुभ हो|