Centralize Database Advantages and Disadvantages In Hindi/ Centralize Database हिंदी में|
हेलो फ्रेंड्स, आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Centralize Database Advantages and Disadvantages In Hindi) में मैं आपको Centralize database system के advantage एंड disadvantage बताने वाला हूँ |
जैसा की हम जानते है डेटाबेस एक रिकार्ड्स का कलेक्शन होता है, और यह कलेक्शन किसी भी तरह के रिकार्ड्स का हो सकता है |Centralize Database Advantages and Disadvantages In Hindi|
जैसे कि एक कॉलेज के डेटाबेस में स्टूडेंट और कॉलेज से related सारी जानकारी रहती है |Centralize Database Advantages and Disadvantages In Hindi|
अब question यह है कि, Centralize database क्या होता है ?
Centralize database ऐसा डेटाबेस होता है जहाँ पर सारी इनफार्मेशन एक ही जगह पर स्टोर कि जाती है |
मतलब कि पूरी डेटाबेस कि इनफार्मेशन एक ही जगह होती है |
Example के लिए, स्कूल, कॉलेज, और हॉस्पिटल या किसी अन्य छोटी कंपनी और आर्गेनाइजेशन के डेटाबेस generally Centralize database होते है|
उनका पूरा डाटा एक जगह एक ही डेटाबेस और सर्वर के अंदर save रहता है |
Centralize database system के advantage और disadvantage क्या क्या होते है ?|Centralize Database Advantages and Disadvantages In Hindi?
Centralize database सिस्टम के advantage निम्नलिखित है :
Centralize database सिस्टम में पूरा डाटा एक जगह स्टोर होने के कारण डाटा की प्रमाणिकता बानी रहती है|
डेटाबेस में फेरबदल होने के चांस बहुत काम होते है |
सेंट्रलीज़े डेटाबेस सिस्टम में डाटा की डुप्लीकेसी नहीं होती, चूकि डाटा एक जगह पर होता है और वही से access होता है|
और वही पर save होता है, इसलिए डाटा redundancy और data duplicacy होने के चांस बहुत ही काम होते है |
डाटा के एक स्थान पर होने से डाटा की security बहुत ही अच्छी तरह से की जा सकती है|
एक ही जगह पूरा डाटा रहने से database हर तरह से secure किया जा सकता है |
Centralize database system में डेटाबेस portable होता है, कहने का मतलब कि डाटा को के जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जा सकते है |
Centralize database को बनाने में और इसके मेंटेनेंस में अपेक्षाकृत काम खर्च आता है |
क्योकि यहाँ पर एक ही डेटाबेस और सर्वर होने के कारण हमें सारे resources (जिनका उपयोग डेटाबेस को बनाने और मेन्टेन करने के लिए होता है) का एक ही set लगता है |
इस Centralize database में हमें अपनी required information को निकालने में बहुत काम समय लगता है |
Centralize database system के disadvantage :
Centralize database system के disadvantage निम्नलिखित है:
Centralize database सिस्टम में जब कभी नेटवर्क स्लो होता है तो किसी भी इनफार्मेशन को सर्च करने में काफी समय लग जाता है|
क्योकि सारी इनफार्मेशन एक ही डेटाबेस और सर्वर में स्टोर रहती है | नेटवर्क स्लो होने का असर पूरे डेटाबेस पर पड़ता है |
अगर Centralize database सिस्टम fail होता है तो हम अपने पूरे डेटाबेस को खो सकते है|
इसलिए Centralize database सिस्टम में हमेशा बैकअप बनाकर रखना चाहिए|
Centralize database को जब बहुत सारे यूजर एक साथ एक्सेस करते है तब ऐसी स्थिति में कभी कभी प्रॉब्लम क्रिएट हो सकती है |
सेंट्रलीज़े डेटाबेस सिस्टम(Centralize database system) में जब एक ही इनफार्मेशन को एक बहुत सारे यूजर एक ही टाइम पर एक्सेस करते है|
तब ऐसी स्थिति में रिक्वेस्ट्स के बीच में collision होने का खतरा रहता है, इसके परिणाम अनुसार कभी कभी हम डाटा को खो सकते है |
दोस्तों इस ब्लॉग(Centralize Database Advantages and Disadvantages In Hindi) में हमने Centralize database के बारे में पढ़ा|
हमने पढ़ा की Centralize database वह डेटाबेस होता है जहाँ पर पूरा डाटा एक ही जगह पर स्टोर रहता है |
इस ब्लॉग में हमने सेंट्रलीज़े डेटाबेस के advantage एंड disadvantage के बारे में पढ़ा|
ज्यादातर छोटी कंपनी और organization में जहाँ पर डाटा storage ज्यादा नहीं होता वहां पर हम Centralize database सिस्टम का use ही करते है जैसे कि कॉलेज और हॉस्पिटल एंड etc |
कुछ और extensive blogs पढ़ने के लिए नीचे दी गयी blog लिंक पर क्लिक करें|
What is Normalization and why is it needed?
Third Normal Form In DBMS In Hindi?
Second Normal Form In DBMS In Hindi?
First Normal Form In Dbms In Hindi?
What is the role of DBA in the database…
What do you mean by data replication…
How to achieve Security in DBMS…
Difference between composite key and super key…
View Serializable Schedule In DBMS…
Centralize Database Advantages and Disadvantages In Hindi…
ACID Properties In DBMS In Hindi…
Difference Between DBMS and RDBMS in Hindi…
Candidate key in DBMS in Hindi…
First Normal Form In Dbms In Hindi…
Quick Q&A:
What is a centralized database system? Centralized database system क्या होता है?
Centralized database सिस्टम वह सिस्टम होता है जिसमे database जो है वो एक ही जगह पर locate ,store , और maintained होता है|
What is a Centralised database for example? Centralized database को example के साथ समझाइये?
Centralized database system के example निम्नलिखित है:
Desktop
Server CPU
Mainframe Computer
इन सारे सिस्टम में database centralized होता है और एक ही जगह पर locate , store ,और maintained होता है|
Users इन्हे computer नेटवर्क जैसे कि LAN और WAN की वजह से access करते है|
What is a centralized and decentralized database? centralize और decentralize डेटाबेस system क्या होते है?
जो decentralized database सिस्टम होता है उसमे कोई central owner अथवा कोई सिंगल authority नहीं होती है|
इस डेटाबेस सिस्टम में डाटा जो है वो कई सारे servers में होता है और कई सारे नोड्स अथवा users द्वारा control किया जाता है |
जब किसी एक नोड के द्वारा डाटा में कोई भी modification किया जाता है तब यह नेटवर्क के प्रत्येक computer में reflect होता है|
What is the purpose of a centralized database? centralized database का main purpose क्या होता है?
centralized database के मुख्य उपयोग निम्नलिखित है:
centralized database डाटा की interity को बढ़ाता है |
डाटा जो है वो एक ही फिजिकल लोकेशन पर प्रेजेंट होता है जिससे उसका organization आसान हो जाता है|
centralized database सिस्टम में डाटा consistent और correct होता है | क्योकि डाटा एक ही center पर मौजूद होता है |
centralized database सिस्टम जो है वो कम power consume करता है और इसका मेंटेनेंस भी आसान और कम होता है , इसलिए यह cost -effective भी होता है|
Is MySQL a centralized database? क्या MySQL एक centralize database system है?
Design के तौर पर अथवा द्वारा MySQL एक centralized database है |
Is cloud storage centralized or decentralized? Cloud storage centralized है या फिर decentralized ?
Decentralized storage network में जो डाटा होता है वो अलग अलग servers में स्टोर रहता है |
जबकि cloud storage जो है वो सभी files को एक centralized system में स्टोर करता है |
Decentralized system में किसी एक सिस्टम अथवा server पर security depend नहीं करती जबकि हर एक system पर होती है|
इस ब्लॉग(Centralize Database Advantages and Disadvantages In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.com पर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट ‘Centralize Database Advantages and Disadvantages In Hindi/ Centralize Database हिंदी में’ को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|
आपका समय शुभ हो|