What Are NIFTY And SENSEX In Hindi?
हेलो दोस्तों, आज के इस ब्लॉग पोस्ट(What Is NIFTY And SENSEX In Hindi) में मैं आपको nifty और SENSEX के बारे में हिंदी में जानकारी देने वाला हूँ | nifty और SENSEX दोनों ही share market या stock market को represent करने वाले बड़े index है |
दोस्तों आप लोगो में से बहुत से लोग टीवी या फिर न्यूज़ पेपर में ये NIFTY और SENSEX के बारे में जरूर पढ़ते या देखते होंगे | पर शायद ही आप में से कुछ लोगो को इन words का मतलब पता चलता होगा |What Is NIFTY And SENSEX In Hindi|
हम बस इतना जानते है की यह share market से रिलेटेड कुछ चीज़ है और और यह फाइनेंसियल गतिविधि में कुछ चीज़ो को represent करती है | पर हकीकत में जो लोग share market में पैसा इन्वेस्ट भी करते है उन लोगो में से भी बहुत से लोगो को इन सब terminology का ज्ञान नहीं होता है |What Is NIFTY And SENSEX In Hindi|
क्योकि या तो वो broker के माध्यम से पैसा लगाते है या फिर वो सिर्फ single shares अथवा stock , mutual fund में इन्वेस्ट करते है | और इन सब के बारे में पढ़ने या समझने में उन्हें ज्यादा इंटरेस्ट नहीं रहता है | क्योकि बहुत से लोगो को यह सब बड़ा complex लगता है |What Is NIFTY And SENSEX In Hindi|
पर दोस्तों अगर आप nifty और SENSEX के बारे में अच्छे से बड़े आसान शब्दों में जानना चाहते है तो फिर आप इस ब्लॉग को एक बार ध्यान से पढ़ बस लीजिये और फिर अब अपनी जिंदगी में nifty और SENSEX को डिफाइन करना कभी नहीं भूलेंगे |What Is NIFTY And SENSEX In Hindi|
हम यहाँ पर आपको nifty और SENSEX को calculate करने वाला कोई फार्मूला explain नहीं करने वाले है बल्कि हम यहाँ पर आपको बहुत ही आसान शब्दों में nifty और SENSEX के बारे में आपको बताने वाले है |What Is NIFTY And SENSEX In Hindi|
nifty और SENSEX दोनों ही share market के index को रिप्रेजेंट करते है |
कहने का मतलब यह की देश भर के market में कितना उछाल आया और कितनी गिरावट आयी है यह सब nifty और SENSEX की वैल्यू से डिफाइन होता है |
पर यहाँ पर हम nifty और SENSEX को calculate करने के बारे में बात नहीं करेंगे |
nifty के अंदर देश भर के अलग अलग sectors की 50 चुनिंदा companies रहती है |
और SENSEX के अंतर्गत देश के अलग अलग सेक्टर्स की 30 चुनिंदा companies रहती है |
यह जो भी 50 और 30 कम्पनीज होती है वो largest बिज़नेस बनाने वाली कंपनी होती है |
और समय समय पर इनकी लिस्टिंग update होती रहती है |
चलिए अब इनको अलग अलग विस्तार से समझते है |
NIFTY :
निफ़्टी को हम national fifty भी कहते है | क्योकि इसमें देश भर की 50 अलग अलग सेक्टर्स की टॉप कम्पनीज समाहित रहती है |
और यह NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) से सम्बंधित होती है या फिर कह सकते है की निफ़्टी NSE है |
इस 50 की लिस्ट में जितनी भी कम्पनीज लिस्टेड होती है अगर उन कम्पनीज के शेयर में कोई उतार चढाव होता है|
तो फिर इसका सीधा असर nifty की वैल्यू में भी दिखता है और इससे हमारे देश की इकॉनमी और बिज़नेस भी measure किया जाता है |
कहने का मतलब अगर nifty बहुत बढ़त के साथ बंद होता है इसका मतलब आज पूरे देश में व्यापर बहुत अच्छा हुआ है |
और nifty बहुत काम पॉइंट के साथ बंद हुआ मतलब आज देश का बिज़नेस बहुत मद्दा रहा है |
तो nifty की वैल्यू हमारे देश के बिज़नेस और economy का इंडेक्स है |
यह 50 companies की जो लिस्ट है वो समय के साथ अपडेट होती रहती है |
ऐसा कोई फिक्स नहीं है की एक बार जो 50 companies इसमें listed हो गयी वही हमेशा बानी रहेगी | इसमें companies चेंज होती रहती है |
और एक बात nifty के अलावा भी आप ने nifty से रिलेटेड कुछ टर्म्स देखे होंगे अगर आप शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करते होंगे या फिर इसके बारे न्यूज़ पढ़ते होंगे |
जैसे की bank nifty – यहाँ पर भी 12 most performing bank कम्पनीज लिस्टेड रहती है पर यह सारी 12 companies बैंक sectors की ही टॉप companies होती है |
तो यहाँ पर nifty कई तरह के हो सकते है और वो अलग क्षेत्र के इंडेक्स को रिप्रेजेंट कर सकते है |
पर जो निफ़्टी होता है वो हमारे nation के बिज़नेस इंडेक्स को रिप्रेजेंट करता है | nifty का estabilishment 1990 में हुआ था |
SENSEX :
सेंसेक्स का सीधा संबंध BSE से होता है | और यह भी nifty की तरह ही हमारे देश के बिज़नेस का इंडेक्स रिप्रेजेंट करता है |
और इसमें भी हमारे देश की 30 बड़ी companies जो कि अलग अलग sectors की होती है समलित रहती है |
और जैसे ही इन कमपनीज़ के शेयर में उछाल और गिरावट होती है वैसे ही SENSEX ऊपर और नीचे जाता है |
और अगर SENSEX ऊपर जाता है तो समझो देश में उस दिन बिज़नेस अच्छा होता है और नीचे जाता है तो बिज़नेस अच्छा नहीं हुआ है |
SENSEX का जो establishment बेस ईयर है वो है 1979 जो की NSE से काफी पुराना है |
और इसी कारण से जो SENSEX की वैल्यू होती है वो nifty से हमेशा ज्यादा होती है|
क्योकि SENSEX ने काफी पहले से कैलकुलेशन स्टार्ट कर दी थी और nifty उसके काफी सालो बाद आया एक नया शेयर मार्किट इंडेक्स था |
तो दोस्तों यहाँ ऊपर हमने nifty और sensex के बारे में विस्तार से हिंदी में जाना|
पर अभी भी आपके दिमाग में बहुत सारे प्रशन nifty और sensex अथवा share market को लेकर हो सकते है |
तो दोस्तों इससे रिलेटेड सभी confusion दूर करने के लिए हम नीचे कुछ Q &A बता रहे है जो आपके लिए बहुत ही useful होंगे|
Quick Q&A: What Is NIFTY And SENSEX In Hindi
Nifty और Sensex के फुल फॉर्म क्या है?
Nifty – National Fifty
Sensex – Stock exchange sensitive index
NSE और BSE में कौन सा better है ?
वैसे तो दोनों NSE और BSE का अपना अपना महत्व है | पर beginner के लिए बसे ज्यादा उपर्युक्त है और season wise investor और trader के लिए NSE ज्यादा अच्छा है |
अगर आप इंडिया के अंदर नई companies में इन्वेस्ट करना चाह रहे है तो फिर आपके लिए BSE सबसे अच्छा विकल्प है |
Nifty और sensex में कौन सी companies रजिस्टर होंगी यह कौन और कैसे decide करता है |
NSE में जितनी भी companies रजिस्टर होती है, BSE में जितनी भी companies रजिस्टर होती है|
वो सभी Nifty और sensex में रजिस्टर हो सकती है बस अगर वो एक specific criteria follow करती हो तो |
स्टॉक एक्सचेंज की ही एक committee सभी companies के capitalization status को एक फॉर्मूले से calculate करने के बाद decide करते है कि कौन सी companies Nifty और sensex में रजिस्टर होंगी |
इस प्रोसेस में कोई partiality नहीं होती है | और यह companies की listing समय के साथ अपडेट होती रहती है |
Nifty और Sensex में कैसे invest कर सकते है ?
आप इसमें कई तरह से invest कर सकते है |
रजिस्टर्ड कंपनी के share खरीद कर
mutual fund में इन्वेस्ट करके
future and option में invest करके|
आप share market से जुड़े हुए कुछ और अच्छे blog नीचे दी हुई ब्लॉग लिंक का उपयोग करके पढ़ सकते है:
SEBI NEW MARGIN RULES IN HINDI 2021…
Difference between Intraday trading and delivery trading…
Delivery Trading vs Intraday Trading In Hindi…
Top 5 Best Demat and Trading Account In India…
Trading In Share Market In Hindi…
Mutual Fund vs Share Market…
Difference between the mutual fund and share market In Hindi…
What Is Share Market In Hindi…
What Is Share Market…
What Are NIFTY And SENSEX In Hindi…
Value+ Order Type In Motilal Oswal In Hindi…
What is sensex in hindi…
What Is NSE In Hindi…
What is BSE In Hindi…
Delivery Trading vs Intraday Trading In Hindi…
Conclusion:
तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(What Is NIFTY And SENSEX In Hindi) के माध्यम से हमने आपको nifty और SENSEX के बारे में हिंदी में विस्तार से समझाया है | दोनों ही शेयर मार्किट की स्थिति बताने के लिए index के रूप में काम आते है | nifty के अंदर 50 comapnies का समूह होता है और SENSEX के अंदर 30 कम्पनीज का समूह होता है | और दोनों के अंदर देश की सबसे बड़ी अलग अलग sectors की comapnies register होती है |
इस ब्लॉग(What Is NIFTY And SENSEX In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट What Is NIFTY And SENSEX In Hindi को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|What Is NIFTY And SENSEX In Hindi|
आपका समय शुभ हो|