Market Capitalization In Hindi?
हेलो फ्रेंड्स, आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Market Capitalization In Hindi) में मैं आपको market cap अथवा market capitalization के बारे में बताने जा रहा हूँ | और इस ब्लॉग में हम यह भी जानेगे की market capitalization को देख कर किस तरह हम किसी स्टॉक को खरीदने का decision ले सकते है |
तो दोस्तों आप को बता दे की market cap अथवा capitalization किसी भी कंपनी के टोटल शेयर्स की वैल्यू होती है | मान लीजिये किसी कंपनी सीज़ के टोटल शेयर है 1000 और उसके एक शेयर की वैल्यू 5 रुपया है तो फिर उस कंपनी का market cap की वैल्यू हो गयी 5000 रुपया|Market Capitalization In Hindi|
तो यहाँ पर हम कह सकते है की XYZ कंपनी की total market cap है 5000 रुपया|Market Capitalization In Hindi|
हम किस तरह किसी कंपनी का market cap देख कर उसके stock buy करने का decision ले सकते है ?
दोस्तों, यह बात तो एक दम नेचुरल है कि जितनी बड़ी और अच्छी कम्पनी तो उतने अच्छे market cap |
बड़ी कम्पनीज के market cap बड़े होते है और छोटी कंपनी के market cap छोटे होते है |
तो अगर आप किसी स्टॉक को buy करना चाह रहे है तो आपको उस स्टॉक का market capitalization जरूर एक बार चेक कर लेना चाहिए |
और ज्यादा market cap वाले शेयर में invest करना कम रिस्की है |
फिर भी अगर आप एक long term में invest करने की प्लानिंग बना रहे है तो फिर आप अपने स्टॉक प्रोवाइडर कंपनी के मैनेजमेंट के बारे में थोड़ी जानकारी ऑनलइन पढ़ सकते है|
और कंपनी और स्टॉक का पिछले 5 -10 साल का परफॉरमेंस देख कर analysis कर सकते है |
जिन comapnies के market cap बड़े होते है उनमे हम लौंग term के लिए आसानी से इन्वेस्ट कर सकते है |
और कम market cap वाली कुछ companies जो तेज़ी से ग्रो कर रही है उनसे हम instant प्रॉफिट निकाल सकते है |
पर कोई भी बड़ा investment करने से पहले उस कंपनी अथवा शेयर के बारे में काफी detail में जानकारी कर ले |
अथवा इन पर भी आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट कर सकते है |
Quick Q&A:
What is market capitalization and why is it important?/ Market capitalization क्या होता है और इसका क्या importance होता है ?
Market cap अथवा Market capitalization से हम किसी भी कंपनी की वर्थ, साइज, और business का पता करते है|
अगर कंपनी के बहुत सारे इन्वेस्टर्स है तो कंपनी की मार्किट कैपिटलाइजेशन अच्छी होगी |
और दूसरे शब्दों में कहे तो अगर कंपनी की Market capitalization अच्छी है तो फिर कंपनी में investors ज्यादा होंगे |
What does market capitalization indicate?/ Market capitalization से हमें क्या indication मिलता है ?
किसी भी कंपनी का मार्किट कैप उस कंपनी की नेट वर्थ बताता है जो की स्टॉक मार्किट में स्टॉक एक्सचेंज द्वारा decide होती है |
और यह वर्थ को generally हम उस कंपनी के कुल शेयर्स को एक शेयर प्राइस से multiply करके निकल सकते है |
एक्साम्प्ले के लिए अगर किसी कंपनी के पास 1000 शेयर्स है और इसके एक शेयर की प्राइस 5 रुपया है तो फिर उस कंपनी का मार्किट कैप 5000 होगा|
Does market cap change daily?/ क्या Market cap की वैल्यू डेली चेंज होती है ?
हाँ जैसे कि हम जानते है की Market cap की वैल्यू शेयर वैल्यू पर depend करती है तो फिर Market cap की वैल्यू शेयर की वैल्यू अथवा price चेंज होते ही चेंज हो जाती है |
इसलिए Market cap हमरे लिए एक मोटा मोती पैरामीटर हो सकता है पर हम पूरी तरह इस पर रिलाएबल नहीं हो सकते है |
What is market cap vs revenue?/ Market cap और revenue में क्या अंतर होता है ?
Market cap किसी भी कंपनी की टोटल वैल्यू होती है जो की स्टॉक एक्सचेंज द्वारा decide की जाती है |
और revenue वह अमाउंट होता है जो कंपनी सेल्स से कमाती है |
इसलिए ऐसा हो सकता है की कंपनी की Market cap ज्यादा हो पर revenue कम हो |
आप share market से जुड़े हुए कुछ और अच्छे blog नीचे दी हुई ब्लॉग लिंक का उपयोग करके पढ़ सकते है:
SEBI NEW MARGIN RULES IN HINDI 2021…
Difference between Intraday trading and delivery trading…
Delivery Trading vs Intraday Trading In Hindi…
Top 5 Best Demat and Trading Account In India…
Trading In Share Market In Hindi…
Mutual Fund vs Share Market…
Difference between the mutual fund and share market In Hindi…
What Is Share Market In Hindi…
What Is Share Market…
What Is NIFTY And SENSEX In Hindi…
Difference between Equity and Derivatives in Hindi…
Forex Trading In India In Hindi…
Difference Between Futures And Options In Hindi…
After Market Order In Hindi…
What Is Stop Loss In Share Market In Hindi…
Lower Circuit And Upper Circuit In Hindi…
How To Convert Intraday Shares To Delivery In Hindi…
What Is Margin Trading In Hindi…
Conclusion:
तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(Market Capitalization In Hindi) में हमने share market में market capitalization को समझा और जाना | किसी भी स्टॉक के टोटल शेयर की कुल वैल्यू ही उस stock का market cap होता है | किसी भी नए स्टॉक पवार पैसा इन्वेस्ट करने से पहले एक बार मार्किट कैप के बारे में जरूर इन्क्वारी कर सकते है अथवा इन्वेस्टीगेट कर सकते है | या सिंपल शब्दों में हम कह सकते है की किसी भी कंपनी की टोटल पूंजी उसकी market cap कहलाती है |
इस ब्लॉग(Market Capitalization In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट को खूब एन्जॉय किया होगा|Market Capitalization In Hindi|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|
आपका समय शुभ हो|