Email Marketing In Hindi / Email marketing क्या है और इसका उपयोग कैसे करते है ?

हेलो दोस्तों, आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Email Marketing In Hindi) में मैं एक बहुत ही अच्छी मार्केटिंग तकनीक(Email Marketing In Hindi ) के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिसे हम लोग ईमेल मार्केटिंग के नाम से जानते है |

आज इस ब्लॉग पोस्ट(Email Marketing In Hindi) में हम कुछ बहुत अच्छे और इम्पोर्टेन्ट Questions को discuss करेंगे जैसे कि What are the types of email marketing? Why do we need email marketing? What are emails and their importance?……

…Which is the best email marketing tool? What are the three advantages of email? What are the pros and cons of email marketing? What are the disadvantages of email marketing? What are the features of email marketing?….|Email Marketing In Hindi|

…What are email marketing and its benefits? What are the types of email marketing? Does Email Marketing Still Work? Which is the Best Email Marketing tool currently in the Market? What is the marketing process in Hindi?….|Email Marketing In Hindi|

….What is content marketing in Hindi? What is search engine marketing in Hindi? What is mobile marketing in Hindi?|Email Marketing In Hindi|

आज के टाइम में ईमेल मार्केटिंग का बहुत उपयोग होता है अपने प्रोडक्ट या फिर सर्विस को सेल्ल करने के लिए खासतौर पर तब जब आप एक ऑनलाइन बेस्ड और इंटरनेट बेस्ड बिज़नेस चला रहे होते है |(Email Marketing In Hindi )

पर देखने में आया है कि बहुत सारे बिज़नेस ओनर जो अपने बिज़नेस को ऑनलाइन प्रमोट करना चाहते है पर उन्हें इस ईमेल मार्केटिंग के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होता है और न ही बे किसी टेक्निकल बैकग्राउंड से होते है | (Email Marketing In Hindi )

ऐसे में उनके सामने ईमेल मार्केटिंग के उपयोग को लेकर बहुत सारे confrusions होते है | और ज्यादातर लोग ईमेल मार्केटिंग का उपयोग करने से हिचकते है |(Email Marketing In Hindi )

दोस्तों आपका बिज़नेस चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन आप अपने बिज़नेस का प्रमोशन ऑनलाइन कर सकते है |

मेरे कहने का मतलब चाहे आपकी मिठाई कि दुकान को या फिर कोई सॉफ्टवेयर बेचने कि कंपनी हो आप दोनों ही स्थिति में ईमेल मार्केटिंग कि मदद से ऑनलाइन प्रमोशन कर सकते है |Email Marketing In Hindi|

वैसे तो आप बिना वेबसाइट बनाये ही ईमेल मार्केटिंग कि मदद से अपने प्रोडक्ट या फिर सर्विस का ऑनलाइन प्रमोशन कर सकते है|

क्योकि आज कल लगभग सभी ईमेल मार्केटिंग प्रोवाइडर्स ने लैंडिंग पेज या कस्टम वेबपेज की सुविधा उपलब्ध कराना चालू कर दिया है |Email Marketing In Hindi|

पर अपनी ऑनलाइन presence बनाने के लिए और समय समय पर उसमे प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में अपडेट करने के लिए आप एक वेबसाइट बना सकते है | वैसे भी आज कल एक वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान काम हो गया है |

अगर आप कुछ भी टेक्निकल नहीं भी जानते तब भी आप एक वेबसाइट बस कुछ ही मिनटों में बना कर चालू कर सकते है |

और यहाँ पर आपको हर बजट में वेबसाइट बनाने की सुविधा मिल जाएगी |

अगर आप गूगल पर जाकर थोड़ा रिसर्च करेंगे तो आपको पता चल जायेगा कि वेबसाइट बनाने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म इंटरनेट पर उपलब्ध है|

जहाँ पर अपने बजट के हिसाब से आप अपना प्लान ले कर अपनी वेबसाइट को आसानी से चालू कर सकते है |

एक वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक डोमेन की जरुरत पड़ती है और वेबसाइट का डाटा रखने के लिए आप को वेब होस्टिंग की जरुरत पड़ती है |

अगर आप शुरआत में बिना इन्वेस्ट किये वेबसाइट बनाने का एक्सपीरियंस लेना चाहते है…

… तो भी आपको बहुत सारे वेबसाइट बिल्डर फ्री में वेबसाइट बनाने की फैसिलिटी प्रदान करते है, जिसकी मदद से आप एक वेबसाइट बना कर टेस्ट कर सकते है |

और बाद में आप सही तरीके से एक अच्छा प्लान खरीद कर उस पर अपनी वेबसाइट को लांच कर सकते है |

वेबसाइट को बनाने के लिए आप वर्डप्रेस सॉफ्टवेयर का यूज़ कर सकते है जो कि एक बहुत ही पॉपुलर और अच्छा वेबसाइट बिल्डर टूल है|

इसकी मदद से आप कुछ मिनटों में वेबसाइट(Website) को बना कर लांच कर सकते है |

अगर आप इस वर्डप्रेस टूल्स के बारे में जानते है तो बहुत ही अच्छा है और अगर नहीं जानते है तो आप बिलकुल भी चिंता मत कीजिये|

इस ब्लॉग में हम आपको वर्डप्रेस(WordPress) के बारे में पूरी जानकारी देंगे |

वर्डप्रेस को इनस्टॉल करने से लेकर उसमे वेबसाइट बनाने तक कि पूरी प्रक्रिया निचे दी गयी है |

WordPress पर अपना पहला ब्लॉग कैसे बनाये?

WordPress theme कैसे इनस्टॉल करें ?

WordPress theme को कस्टमाइज कैसे करें ?

WordPress plugins को कैसे इनस्टॉल करें ?

WordPress menu को डिज़ाइन और मैनेज कैसे करें?

WordPress में categories कैसे बनाये?

WordPress में widget area कैसे बनाये ?

फ्री में website कैसे बनाये?

तो चलिए यहाँ तक हमने ये जाना कि ऑनलाइन वेबसाइट कैसे बनाये| अब आगे हम यह जानेगे कि ईमेल मार्केटिंग की सहायता से हम अपने प्रोडक्ट और सर्विस का प्रमोशन कैसे करें |

Email marketing क्या है? / Email Marketing In Hindi?/ Why do we need email marketing?/ What are email marketing and its benefits?

Email marketing प्रोडक्ट या सर्विस को सेल करने की ऐसी प्रक्रिया है जिसमे हम बहुत सारे ईमेल एक साथ बहुत सारे users को भेज कर अपने प्रोडक्ट और सर्विस का प्रमोशन करते है |

यह Email marketing किसी Email marketing प्रोवाइडर्स या टूल की हेल्प से करते है जो हमें ईमेल भेजने के साथ और भी बहुत सारी सुविधा प्रदान करते है जैसे की आप अपने ईमेल stats को अपने डैशबोर्ड में देख सकते है और उसे analyze कर सकते है |

Email marketing डिजिटल मार्केटिंग का ही एक हिस्सा है | अगर आप कोई भी बिज़नेस चलाते है तो अपने इस digital marketing के बारे में कभी न कभी तो सुना ही होगा |

डिजिटल मार्केटिंग अपने आप में एक बहुत बड़ा मार्केटिंग नेटवर्क है जिसमे टेलीविज़न, बोअर्ड्कास्टिंग से लेकर सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सभी कुछ आ जाता है |

ऐसे ही Email marketing डिजिटल मार्केटिंग का एक हिस्सा है और एक बहुत ही इफेक्टिव और उपयोगी हिस्सा है |

ईमेल मार्कटिंग पर बहुत सारी रिसर्च स्टडी भी हुई है और उनमे ये पाया गया है कि अगर आप ईमेल मार्कटिंग में $१ खर्च करते है तो आप को return में $35-$47 मिलने की सम्भावना होती है जो की एक बहुत ही बड़ा return होता है |

और वैसे भी ईमेल मार्केटिंग को एक प्रोफेशनल मार्केटिंग माना जाता है और विश्व के सभी ऑनलाइन या ऑफलाइन बिज़नेस द्वारा इसे यूज़ किया जा रहा है |

पुराने टाइम पर, जब यह सब मार्केटिंग सुविधा उपलब्ध नहीं होती थी तब लोगो के बिज़नेस एक सिमित boundaries में चलते थे, जबकि बे लोग अपने माल को एक जगह से दूसरी जगह भेजने में सक्षम भी होते थे |

पर बिना कम्युनिकेशन के यह बिज़नेस पॉसिबल नहीं था | पहले प्रिंट मीडिया का उपयोग बहुत आम बात थी जैसे की पोस्टर, पम्पलेटे, अख़बार बस यही सब कुछ ट्रेडिशनल रास्ते थे अपने प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करने के लिए|

पर आज के समय में अगर कोई बिज़नेस ओनर अपने प्रोडक्ट या सर्विस को वर्ल्ड में कही पर भी ship करने लिए रेडी है तो फिर वह ईमेल मार्केटिंग की मदद से अपने बिज़नेस की पहुँच को बहुत दूर तक दूसरे देशो में भी फैला सकते है |

ईमेल मार्कटिंग में कस्टमर्स को ईमेल भेजने के लिए हमारे पास उनकी Email id होना चाहिए बस फिर हम उन्हें अपने प्रोडक्ट एंड सर्विस के बारे में आसानी से ईमेल भेज सकते है |

तो दोस्तों यहाँ तक हमने जाना कि ईमेल मार्केटिंग क्या होती है, अब आगे हम जानेगे कि ईमेल मार्केटिंग कैसे करते है ?/ how to do email marketing?|Email Marketing In Hindi?

वैसे तो आप लोगो ने जीमेल, याहू, इत्यादि email क्लाइंट के नाम सुने होंगे और आपको लग रहा होगा कि क्या हम इन्ही कि मदद से ईमेल भेजते है या फिर भेजेंगे ?

हाँ बिलकुल सही, हम इनकी मदद से ईमेल भेजते है, पर दोस्तों यह Gmail और yahoo एक पब्लिक ईमेल प्रोवाइडर है जो कि मुख्य रूप से पर्सनल या फिर बिज़नेस कन्वर्सेशन के लिए उपयोग में लाते है |

यही वजह है ये ईमेल प्रोवाइडर हमें bulk में ईमेल सेंड करने की फैसिलिटीज नहीं देते |

पर अभी कुछ विगत वर्षो में इन ईमेल प्रोवाइडर ने भी अपने कुछ प्लान या aaps रिलीज़ की हिअ जिनकी मदद से हम इनका GUI यूज़ करके बल्क में ईमेल सेंड कर सकते है |

जैसे की G -suite की मदद से हम बल्क मैसेज सेंड कर सकते है |

पर सामान्यतः हम bulk ईमेल सेंड करने के लिए Email service provider का उपयोग करते है|

जिन्हे शार्ट फॉर्म में हम ESP भी कहते है | यह सॉफ्टवेयर मुख्यतः बल्क ईमेल सेंड करने के लिए डिज़ाइन किये जाते है |

यह सॉफ्टवेयर बिल्ट-इन SMTP के साथ होते है और बहुत सारे ESP built -in के अलावा भी और सारे SMTP add करने करने की फैसिलिटी प्रोवाइड करते है |

यह ESP हमें ईमेल डिज़ाइन करने की सुविधा देते है जहाँ पर आप एक बहुत हो रोचक ईमेल टेम्पलेट डिज़ाइन कर सकते है|

और इन्हे डिज़ाइन करने के लिए आप बने बनाये ईमेल टेम्पलेट्स का उपयोग भी कर सकते है |

ESP की मदद से आप आप भेजे गए इमेल्स का पूरा डिटेल रिजल्ट अपने dashboard में देख सकते है |

यहाँ पर आप को स्पैम और बाउंस ईमेल के बारे में भी पता चल जायेगा | बहुत सारे ESP ईमेल क्लीनिंग की फैसिलिटी भी प्रोवाइड करते है |

Which is the best email marketing tool/ Email marketing के लिए कौन सा tool अच्छा है?/ Which is the Best Email Marketing tool currently in the Market?

तो Email marketing करने के लिए सबसे पहले कोई भी अच्छा ESP सेलेक्ट करके उसमे अकाउंट क्रिएट करते है और फिर उसमे ईमेल वेरिफिकेशन और डोमेन वेइफिकेशन करते है |

और उसके बाद अपनी ईमेल लिस्ट अपलोड करके हम ईमेल सेंड करना चालू कर देते है |

अगर आपको ESP के बारें में कोई आईडिया नहीं है तो आप निचे दिए ब्लॉग को पूरा पढ़ सकते है|

जिसमे कुछ सेलेक्टिव ESP का डिटेल दिया गया है , और बाद में आप अपने लिए suitable ESP का चुनाव कर सकते है |

30 + सबसे अच्छे Email marketing सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी

10+ सबसे सस्ते Email marketing सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी

effective email marketing के लिए कुछ खास जानकारी

Email marketing करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है, जिस्से आप एक इफेक्टिव Email marketing करने में सफल हो पाएं |

नीचे दिए कुछ आर्टिकल्स आपको effective Email marketing करने में मदद करेंगे |(Email Marketing In Hindi )

Quick Q&A: Email Marketing In Hindi

What are the types of email marketing?/ Email marketing के कौन कौन से types होते है?

मुख्य तौर से email marketing के 7 टाइप्स होते है ?

ईमेल मार्केटिंग के टाइप्स निम्नलिखित है|

Welcome Emails
Personalized or dedicated emails
Email newsletter
sponsorship emails
Transaction emails
Lead nurturing emails
Follow up emails

What are email and its importance?/ Email क्या होते है और इसकी क्या importance है?

Emails एक तरह के सन्देश होते है जो कि internet के माध्यम द्वारा एक कंप्यूटर सिस्टम से दूसरे सिस्टम में भेजे जाते है |

Email भेजने के लिए एक विशेष mailbox अथवा mail agent software होता है जैस कि अपने Gmail का नाम तो सुना ही होगा|

Email को आप दुनिया के किसी भी कोने में भेज सकते है |

Email भेजने के लिए आपके पास इंटरनेट का होना आवश्यक है |

तो जैसे पुराने टाइम में सन्देश एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए हम चिट्टी लिखा करते थे और फिर वो पोस्ट ऑफिस के द्वारा अपने गंतव्य तक पहुँचती थी|

वैसे ही ईमेल एक digital communication का माधयम है जो कि आज कल बहुत ज्यादा चलन में है |

आज के समय Email का बहुत ही महत्व है क्योकि ईमेल के माधयम से बहुत ही तेज़ी से information का आदान प्रदान हो जाता है|

और इसमें कोई cost भी नहीं लगती है, Public Email जैसे कि Gmail और yahoo के माध्यम से आप फ्री में अपने personal और थोड़ी बहुत bulk में Email भेज सकते है |

What are the three advantages of Email?/ Email की तीन advantages क्या है?

Email के कुछ प्रमुख advantages निम्नलिखित है |

ईमेल को बहुत ही काम समय(कुछ seconds) में एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जा सकता है| और हाँ यहाँ पर दूरी कोई मायने नहीं रखती है |

Email को हम 24 घंटे में कभी भी भेज सकते है, इसे भेजने को लेकर कोई भी टाइम boundation नहीं है |

Email को किसी भी कंप्यूटर सिस्टम से कही पर भी भेजा जा सकता है, मतलब आप किसी भी सिस्टम पर अपना webmail लॉगिन करके Email कही पर भी send कर सकते है, बस जो जरुरी चीज़ है वो है internet.

Email को भेजना बहुत ही सस्ता पड़ता है, इसके लिए बस आपको इंटरनेट का खर्चा करना पड़ता है |

What are the pros and cons of email marketing?/ Email marketing के advantages and disadvantages क्या है?/ What are the features of email marketing?/ What are the advantages and disadvantages of email marketing?

Email marketing के advantages एंड disadvantages निम्नलिखित है |

Email marketing Advantages:

Email marketing is very fast.
Less investment
Easy to handle
Send personalized emails
Quick Response
Tracking and analysis facility
A/B testing available
Easy to integrate with other applications and software.
Easy to make things viral
More returns in revenue

Email Marketing Disadvantages:

Being known as a spammer
The unsubscribe option can ruin your list
Fear of breaking the law and policies
Alienating readers
Delivery issue
Design issue
Customer engagement
Resource intensive

Does Email marketing still work?/ क्या Email marketing आज भी काम करता है ?

हाँ बिलकुल, या फिर ये कहिये की अभी तो इसकी शुरुआत है, अभी तो बहुत से लोगो ने internet पर आना चालू किया है|

और अभी बहुत सारी आबादी का आना बाकी है |

एक market research report के अनुसार ईमेल मार्केटिंग 4400 % का ROI (Return on investment) रखता है |

ईमेल मार्केटिंग का cost effective होना और इसका आसान यूज़ इसे बहुत पॉपुलर बनता है|

अभी Email marketing को बहुत लम्बे टाइम तक रहना है क्योकि अभी तो टेक्नोलॉजी ने अपना प्रसार करना चालू किया है |

और आगे चल कर एक बहुत बड़ा global market क्रिएट होने वाला है जिसमे email marketing एक बहुत ही important भूमिका निभाने वाला है |

और Email marketing की इस लम्बी आगे के कारण लोग इसे पसंद करते है |

Content marketing क्या है? What is content marketing in Hindi?

Content marketing के अंतर्गत blogs , videos , और social मीडिया पोस्ट के जरिये product अथवा service को प्रमोट किया जाता है|

यह किसी भी प्रोडक्ट का डायरेक्ट प्रमोशन भी हो सकता है या फिर उस जैस मिलते जुलते प्रोडक्ट का description एंड वर्किंग का डिटेल्ड डिस्क्रिप्शन हो सकता है |

यहाँ पर हम अपने blogs ,videos या फिर post से किसी खास product या service के लिए भी कस्टमर का ध्यान आकर्षित कर सकते है |

search engine मार्केटिंग क्या है ?/ What is search engine marketing in Hindi?

search engine मार्केटिंग में हम कुछ प्रमुख सर्च इंजन जैसे Google , Bing , Yahoo , एंड Safari में अपने कंटेंट को या फिर किसी प्रोडक्ट अथवा सर्विस को प्रमोट करवाते है |

इस तरह का प्रमोशन करने के लिए कम्पनीज कुछ पैसा pay करती है और फिर search engine उनके कंटेंट को ads के फॉर्म में फर्स्ट पेज पर ऊपर या नीचे की साइड पर दिखाने लग जाता है|

Mobile marketing क्या है ?/ What is mobile marketing in Hindi?

Mobile marketing आज कल का बहुत ही trending marketing strategy है और इसे हम digital marketing strategy भी कह सकते है|

यहाँ पर ज्यादातर कंपनी वाले कस्टमर के मोबाइल, टेबलेट में एंटर करना चाहते है |

इसके लिए वो ईमेल, SMS , वेबसाइट, सोशल मीडिया, aaps , etc , का सहारा लेते है |

जैसा कि हम सभी जानते है कि आज कल मोबाइल ही एक ऐसी चीज़ है जिसे एक यूजर लगभग 24 घंटे अपने पास रखता है|

इसलिए customer को टारगेट करने के लिए मोबाइल मार्केटिंग एक बहुत ही कारगर और लोकप्रिय साधन है|

You can also go through a few important blog links related to email marketing below:

How to stop email from falling into the user’s spam folder.

See a few best tips for effective email marketing.

Learn Email marketing in Hindi.

30+ Best Email marketing service providers study and reviews.

8 Best Tips for sending a successful email campaign.

Domain Registration vs Domain Hosting In Hindi…

Email को Spam folder में जाने से कैसे रोके?…

Which domain is best for effective email marketing…

What does it mean if your account is suspended?…

How bad do emails impact your email campaign…

SPF और DKIM रिकार्ड्स क्या होते है, कहा पर मिलते है और कहा पर उन्हें रखना होता है ?…

Email marketing क्या है और इसका उपयोग कैसे करते है ?…
How do I check if a sent email ended up in the receiver’s spam box automatically…
हम Email में कितनी बड़ी file attachment भेज सकते है …
Can Yahoo Send Scheduled Emails…
SMTP क्या है और कैसे काम करता है…
Most Common Email Marketing Mistakes In Hindi…
Email Scraping In Hindi…
Email marketing क्या है और इसका उपयोग कैसे करते है…
SPF and DKIM records in Hindi…
5 Free Email Marketing Software…

Conclusion:

तो दोस्तों इस ब्लॉग(Email Marketing In Hindi) में हमने जाना है कि कि वेबसाइट को जल्दी से जल्दी कैसे बनाये | और हमने देखा कि Email marketing क्या होती है और हम Email marketing को कैसे यूज़ कर सकते है अपने बिज़नेस को ग्रो करने के लिए | यहाँ पर हमने देखा कि वर्डप्रेस कि मदद से हम कैसे 10 मिनट में वेबसाइट डेवेलप कर सकते है और कैसे एक ESP कि मदद से हम Email marketing परफॉर्म करके अपनी सेल्स बढ़ा सकते है |(Email Marketing In Hindi )

इस blog(Email Marketing In Hindi) में हमने जाना कि इस blog में हमने जाना कि What are the types of email marketing, Why do we need email marketing, What are email and its importance, which is the best email marketing tool, What are three advantages of email, What are the pros and cons of email marketing, What are the disadvantages of email marketing, What are the features of email marketing.

…What are email marketing and its benefits? What are the types of email marketing? Does Email Marketing Still Work? Which is the Best Email Marketing tool currently in the Market? What is the marketing process in Hindi?….|Email Marketing In Hindi|

….What is content marketing in Hindi? What is search engine marketing in Hindi? What is mobile marketing in Hindi?|Email Marketing In Hindi|

इस ब्लॉग(Email Marketing In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.comपर ईमेल लिख सकते है|Email Marketing In Hindi|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट ‘Email Marketing In Hindi / Email marketing क्या है और इसका उपयोग कैसे करते है ?‘ को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.