MailGun Free Plan vs Flex Plan In Hindi.
हेलो फ्रेंड्स, आज के इस ब्लॉग पोस्ट(MailGun Free Plan vs Flex Plan In Hindi) में मैं आपको MailGun Free email trial के बारे में बताने वाला हूँ| आज के टाइम में हर कोई अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए email marketing का सहारा ले रहा है | क्योकि email marketing बहुत ही प्रॉफिट का सौदा है, यहाँ पर आप बहुत कम पैसे खर्च करके अधिक से अधिक return प्राप्त कर सकते है |
पर बहुत से email marketing यूजर ऐसे होते है जो की technical background से नहीं होते है और जब वो email marketing का use करने के बारे में सोचते है तब उनके सामने बहुत बड़ा confusion create हो जाता है, की कौन सा ESP(Email Service Provider) उनके लिए अच्छा है और कौन सा ख़राब है |MailGun Free Plan vs Flex Plan In Hindi|
पर जैसे की आज कल बहुत सारे ESP(Email Service Provider) से अपने Free email trial अकाउंट देने चालू कर दिए है, जिससे की user उनकी सर्विस को आसानी से टेस्ट कर सकता है | और अगर सर्विस उन्हें पसंद आती है तो वो उन्हें continue कर लेते है |MailGun Free Plan vs Flex Plan In Hindi|
और कई सारे ESP Free email trial एक बड़ी email sending range Free में सेंड करने के लिए देते है, जो कि beginners और छोटे बिज़नेस ओनर के लिए sufficient होती है, तो जब तक उनकी email list छोटी रहती है तब तक वो इन Free email trial से ही अपना काम चला सकते है |MailGun Free Plan vs Flex Plan In Hindi|
आज मैं आपको MailGun Free email trial(MailGun Free Plan vs Flex Plan In Hindi) के बारे में बताने जा रहा हूँ| MailGun ने कुछ टाइम पहले ही अपनी Free email trial plan अपडेट किया है | payment detail entry के base पर इसे ब्रॉडली दो भागो में डिवाइड किया गया है |
MailGun Free Plan vs Flex Plan In Hindi:
Free plan
flex plan
Free plan : यह तब जब आपने अपनी पेमेंट डिटेल अपडेट नहीं की है |
फ्री प्लान के अंतर्गत आपको निम्नलिखित सुविधाएं मिलती है |
आप 5000 emails /month सेंड कर सकते है |
यहाँ पर आपकी डेली ईमेल सेंडिंग लिमिट होगी 300 emailis /day |
Logs और event API के लिए data retention केवल एक दिन का होगा|
इस फ्री अकाउंट में आप custom domain का उपयोग नहीं कर पाएंगे|
आप केवल 5 authorized लोगो को ही ईमेल सेंड कर सकते है |
Flex plan : जब आपने अपनी पेमेंट डिटेल अकाउंट में अपडेट कर दी है | यह pay as you go policy के अंतर्गत चार्ज deduct करेगा|
इस Flex plan के अंतर्गत निम्नलिखित सुविधाएं प्रोवाइड करी जाती है |
इसमें कोई भी daily email sending लिमिट नहीं होती है, आप जितने चाहे उतने emails एक दिन में सेंड कर सकते है |
आपको 5000 emails तीन महीने के लिए फ्री मिलेंगे, मतलब एक महीने में आप 5000 emails फ्री सेंड कर सकते है |
और अगर आप इस लिमिट को क्रॉस करते है तो फिर आपको चार्ज देना पड़ेगा| यह चार्ज होगा $0 .80 /1000 emails |
Logs एंड event API के लिए data retention 5 दिन का होगा|
इसमें आप custom domain क्रिएट कर सकते है |
इस प्लान के तहत आप कितने लोगो को भी email सेंड कर सकते है |
तो यह था MailGun Free email trial plan , अगर आपने MailGun SMTP को अभी तक use नहीं किया है तो यह आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है |
और अपनी payment detail add करके आप तीन महीनो के लिए 15000 ईमेल आसानी से सेंड कर सकते है |
और अगर इसके बाद आप इसकी सर्विस से satisfied नहीं होते तो आप अपना account cancel कर सकते है, या payment detail हटा सकते है |
Try MailGun Account for free of cost…
Check out the top ten best email marketing services…
You can also go through a few important blog links related to email marketing below:
How to stop email from falling into the user’s spam folder.
See a few best tips for effective email marketing.
Learn Email marketing in Hindi.
30+ Best Email marketing service providers study and reviews.
8 Best Tips for sending a successful email campaign.
Domain Registration vs Domain Hosting In Hindi…
Email को Spam folder में जाने से कैसे रोके?…
Which domain is best for effective email marketing…
What does it mean if your account is suspended?…
How badly do emails impact your email campaign…
SPF और DKIM रिकार्ड्स क्या होते है, कहा पर मिलते है और कहा पर उन्हें रखना होता है ?…
Email marketing क्या है और इसका उपयोग कैसे करते है ?…
How do I check if a sent email ended up in the receiver’s spam box automatically…
हम Email में कितनी बड़ी file attachment भेज सकते है …
Can Yahoo Send Scheduled Emails…
SMTP क्या है और कैसे काम करता है…
Most Common Email Marketing Mistakes In Hindi…
Email Scraping In Hindi…
Email marketing क्या है और इसका उपयोग कैसे करते है…
SPF and DKIM records in Hindi…
5 Free Email Marketing Software…
इस ब्लॉग(MailGun Free Plan vs Flex Plan In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.com पर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(MailGun Free Plan vs Flex Plan In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|
आपका समय शुभ हो|