Bluetooth Network In Hindi.

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Bluetooth Network In Hindi) में हम आपको Bluetooth network के बारे में हिंदी में जानकारी देने वाले है |

दोस्तों आज के मोबाइल युग में आप में से बहुत से लोग इस नेटवर्क(Bluetooth Network In Hindi) से परिचित होंगे अथवा इसका नाम तो आपने जरूर सुन रखा होगा|

आपने बहुत बार Bluetooth network की मदद से मोबाइल डाटा को सेंड अथवा रिसीव किया होगा अपने दोस्तों के मोबाइल के साथ|Bluetooth Network In Hindi|

पर क्या आप इस Bluetooth network के बारे में ज्यादा जानकारी जानना चाहते है कि यह नेटवर्क क्या होता है और यह कैसे काम करता है और इस network की रेंज क्या होती है |Bluetooth Network In Hindi|

इसी तरह के कुछ प्रश्न जो नीचे दिए गए है के उत्तर हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से देने का प्रयास करेंगे|

piconet-scatternet-bluetooth
piconet-scatternet-bluetooth: bluetooth network in hindi

Bluetooth किस टाइप का नेटवर्क होता है ?

Bluetooth जो होता है वो वायरलेस टेक्नोलॉजी के लिए होता है |

Bluetooth की मदद से आप एक short डिस्टेंस एरिया में एक डिवाइस से…

…दूसरी डिवाइस में डाटा को शेयर कर सकते है और कम्युनिकेशन कर सकते है |

Bluetooth communication अथवा डाटा ट्रांसफर के लिए UHF रेडियो वेव का उपयोग करता है |

वायरलेस LAN की अपेक्षा Bluetooth की डाटा ट्रांसफर स्पीड बहुत ही कम होती है |

Bluetooth जो है वो एक पर्सनल एरिया नेटवर्क(PAN) बिल्ड करता है |

क्या Bluetooth एक वायरलेस LAN है ?

हाँ, एक तरह से हम यह कह सकते है कि एक कम दूरी के लिए यह Bluetooth के वायरलेस LAN की तरह ही काम करता है |

Bluetooth की मदद से आप एक short distance एरिया के अंदर एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस के डाटा को शेयर कर सकते है |

यह technology जो है वो Ad -hoc टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है और इसे हम Ad -hoc pico nets के नाम से भी जानते है |

Bluetooth को हम वायरलेस LAN की तरह consider कर सकते है जिसकी रेंज एक लिमिटेड एरिया तक ही होती है |

Bluetooth क्या होता है और इसके टाइप कौन कौन से होते है ?

ब्लूटूथ जो है वो एक Wireless technology है जिसकी मदद से हम दो या दो से ज्यादा devices के बीच डाटा को ट्रांसफर कर सकते है|

पर इसका एरिया बहुत ही लिमिटेड होता है | और इस नेटवर्क को हम पर्सनल एरिया नेटवर्क के नाम से भी जानते है |

1994 में क्या होता है की L .M Ericsson नाम की एक कंपनी होती है जिसे यह इंटरेस्ट आता है|

कि क्यों न एक मोबाइल फ़ोन को दूसरे मोबाइल डिवाइस से कनेक्ट किया जाये वो भी बिना किसी cables के |

इसी तरह चार और कम्पनीज(IBM , Nokia , Intel , Toshiba) मिलकर एक ग्रुप बनाती है SIG (स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप थता i .e , consortium)|

जिसका उद्देश्य होता है एक ऐसा वायरलेस नेटवर्क डेवेलोप करना जो कि…

… एक शार्ट रेंज में, low पावर और low बजट में एक मोबाइल को दूसरे मोबाइल devices से कनेक्ट कर सके|

और इससे उनके बीच डाटा शेयरिंग और कम्युनिकेशन हो सके| इस प्रोजेक्ट को Bluetooth नाम दिया जाता है

वैसे तो इस नेटवर्क को डेवेलोप करने के पीछे main aim तो यह था कि wires और उनके connection से मुक्ति मिल जाये|

और बाद में जाके इसका expand भी हुआ और फिर LAN network इंवेंट हुआ जिसकी range और speed दोनों ही ब्लूटूथ से बहुत अच्छी है |

Bluetooth network के दो types होते है piconet और scatternet |

You can also go through a few more amazing blog links related to computer networks:

VLAN vs Subnet In Hindi…
Supernetting In Hindi In Computer Network…
Subnetting vs Supernetting In Hindi In Computer Network…
Subnet Mask In Hindi In Computer Network…
VPN क्या है और कैसे काम करता है…
Difference Between Internet And Intranet In Hindi…
Compare Ethernet Token Bus and Token Ring In Hindi…
Methods For Framing In Data Link Layer In Hindi…
Token Ring In Hindi…
Bluetooth Network In Hindi…

Quick Q&A:

What do you mean by Bluetooth network? Bluetooth network से आप क्या समझते है?

Bluetooth जो है वो एक short -range wireless technology standard है |

और इसका उपयोग हम एक short distance पर और building personal एरिया…

…नेटवर्क(PAN) पर fixed और मोबाइल devices के बीच डाटा को exchange करने के लिए करते है |

What is an example of a Bluetooth network? Bluetooth नेटवर्क को एक example दे कर समझाइये?

जैसा कि हम लोग जानते है कि इस network को हम सिर्फ अपने पर्सनल स्पेस में utilize कर सकते है |

इसलिए इस bluetooth नेटवर्क को हम personal area network भी बोलते है |

जब भी आप अपने फ़ोन का डाटा bluetooth की मदद से शेयर करते है|

जब ऐसे situation में आप एक पर्सनल एरिया नेटवर्क क्रिएट करते है |

एक पर्सनल एरिया नेटवर्क example में हो सकते है bluetooth mouse , keyboard , headphones , bluetooth device etc |

What are the uses of Bluetooth networks? एक bluetooth networks के क्या क्या उपयोग होते है?

Bluetooth technology जो होती है उसकी मदद से हम कई सारे peripherals devices को एक दूसरे से कनेक्ट कर सकते है वो भी बिना किसी wire के|

और ये devices होती है mobile phones , desktops , और laptops और etc |

और कुछ बहुत ही common bluetooth accessories है mic , keyboards , speakers , और headphones |

और कई सारे gaming controllers भी वायरलेस connectivity के लिए bluetooth का उपयोग करते है |

Is Bluetooth a LAN or a WAN? क्या Bluetooth एक LAN अथवा WAN network होता है ?

LAN(Local area network), WAN(Wide area network) , और PAN(Personal area network) networks में जो डिफरेंस होता है|

वो distance को ले कर होता है जिस पर यह रेडियो frequency transmit करते है |

एक bluetooth network जो है वो या तो LAN हो सकता है या फिर PAN |

What are the basics of Bluetooth? Bluetooth का basic concept क्या होता है ?

Bluetooth नेटवर्क जो है वो communication के लिए radio frequency का उपयोग करता है |

ISM band में रेडियो wave generate करने के लिए यह frequency modulation का उपयोग करता है |

इसके स्पेशल फीचर्स के कारण इस नेटवर्क का उपयोग काफी बढ़ गया है |

Bluetooth कई सारे devices के लिए एक uniform structure provide करता है|

जिससे कि वो एक दूसरे से connect हो कर आसानी से डाटा को exchange कर सके |

What is the distance of Bluetooth? Bluetooth network की range क्या होती है?

Bluetooth network की range approximately 30 feet (10 meters) होती है |

पर यह maximum रेंज जो है वो vary भी कर सकती है |

और यह variation depend करता है obstacles (person , metal , वाल, etc) और electromagnetic environment पर |

सभी ऑडियो devices में bluetooth की कपाबिलिटी(capability) नहीं होती है|

Is Bluetooth the Internet? क्या Bluetooth एक internet होता है?

Bluetooth और WIFI दोनों ही wireless technologies होती है|

जिसमे रेडियो frequency की मदद से डाटा को send और receive किया जाता है |

WIFI जो है वो high speed internet access करने के लिए होता है |

इसके अंतर्गत आस-पास के device एक दूसरे से connect होते है और hotspot के जरिये internet को शेयर करते है |

और दूसरी तरफ bluetooth की मदद से एक short distance में devices को connect किया जाता है |

What are Bluetooth 5 devices? 5 Bluetooth devices के नाम बताईये?

5 bluetooth devices के नाम निम्नलिखित है:

smartphones,
smartwatches,
tablets,
wireless headphones
speakers,
laptops,
desktop computers

What frequency is Bluetooth? Bluetooth की frequency क्या होती है?

Bluetooth technology जो है वो 2.4 GHz ISM spectrum band (2400 to 2483.5 MHz) उपयोग करता है|

और इस frequency पर यह range और throughput के बीच बढ़िया balance बना पाता है|

What is the maximum speed of Bluetooth? Bluetooth की maximum speed क्या होती है?

जब bluetooth जो है वो frequency-shift keying modulation use करता है|

तब bluetooth classic का transmission rate 1 Mbps होता है |

और bluetooth low -energy(BLE) में यह रेट 24 Mbps तक बढ़ सकता है |

Can Bluetooth run without the internet? क्या Bluetooth बिना internet के चल जाता है ?

Bluetooth दो devices को कनेक्ट करने के लिए radio waves का use करता है जैसे कि mobile phones और computers |

bluetooth use करने के लिए आपको phone signal अथवा internet connection की जरुरत नहीं होती है |

इसका मतलब यह है कि आप इस दुनिया में कही पर भी काम कर सकते है अगर आपकी दोनों devices में ब्लूटूथ की facility हो तो |

Can Bluetooth work without WiFi? क्या bluetooth बिना WIFI के चल सकता है ?

जी हाँ, बिलकुल! bluetooth network को चलने के लिए WIFI की जरुरत नहीं होती है |

और न ही bluetooth नेटवर्क internet पर चलता है |

What is the disadvantage of Bluetooth? Bluetooth network के क्या disadvantages होते है ?

bluetooth network के निम्नलिखित disadvantages होते है:

Bluetooth network दूसरे wireless टेक्नोलॉजी जैसे कि WI -FI और LAN के comparison में slow होता है |

इनकी Data range छोटी होती है, जो कि लगभग 50 meter होती है|

डाटा ट्रांसफर के दौरान इनमे कुछ security issues भी होते है |

इन networks की bandwidth low होती है |

Is Bluetooth faster than Wi-Fi? क्या bluetooth WI -FI से तेज़ होता है?

WI -FI जो है वो bluetooth से बहुत तेज़ होता है |

जहाँ पर bluetooth की स्पीड 3 Mbps तक होती है वही पर WI -FI की स्पीड 10 Gbps तक होती है|

Can Bluetooth work in airplane mode? क्या bluetooth network airplane mode में काम करता है?

जैसे ही आप airplane मोड on करते है वैसे ही सभी radios turn off हो जाते है bluetooth को छोड़कर |

हाँ अगर आप airplane मोड on करने के बाद फिर bluetooth को भी turn off करते है |

तो फिर next time airplane mode इसे याद रखता है |

और जैसे ही अगली बार आप अपने airplane मोड को on करते है तो फिर यह bluetooth को भी turn off कर देता है |

नहीं तो वैसे आप airplane mode में bluetooth devices जैसे कि headphones का उपयोग कर सकते है |

इस ब्लॉग(Bluetooth Network In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Bluetooth Network In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.