Domain Registration vs Domain Hosting In Hindi / Domain Registration और Domain Hosting के बीच में अंतर

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ कि Domain registration और Domain hosting में क्या difference होता है (Domain Registration vs Domain Hosting In Hindi)|

जब आप में से कोई भी यूजर email marketing का use करते है और उन्हें SPF एंड DKIM टेक्स्ट रिकार्ड्स को Domain hosting साइट पर रखना होता है तब उस टाइम पर कभी कभी confusion कि स्थिति बन जाती है |(Domain Registration vs Domain Hosting In Hindi)|

अगर आपका Domain registration और Domain hosting अलग अलग जगह होता है | इसलिए आपके इस confusion को दूर करने के लिए हमने यह ब्लॉग बनाया है जिसमे हम आपको Domain registration और Domain hosting में difference डिटेल में बताएँगे |Domain Registration vs Domain Hosting In Hindi|

Domain Registration vs Domain Hosting In Hindi:

Domain registration क्या होता है ?

आप जब भी कोई वेबसाइट बनाते है तब आपको एक Domain कि जरुरत पड़ती है और आप Domain को किसी भी Domain registrar से खरीदते है|

जैसे कि Godaddy , bluehost , hostgator , a2hosting etc . जब आप अपना Domain परचेस कर लेते है तब इस प्रोसेस को Domain registration कहते है |Domain Registration vs Domain Hosting In Hindi|

और जहाँ से आप इसे परचेस करते है उसे Domain registrar बोलते है |

अगर आप वेबसाइट या वेबसाइट डाटा फाइल्स को रखने के लिए hosting या web hosting भी यही से परचेस करते है|

तब तो आपका Domain या उसके DNS records(domain name server records) automatically आपकी वेबसाइट को पॉइंट करने लगते है|

और इसके लिए आपको कोई अलग से सेटिंग या configuration नहीं करना पड़ता है |

पर अगर आप कि hosting यहाँ से नहीं होती है तब इस स्थिति में अभी आपका Domain parking Domain कहलाता है जो अभी कही भी पॉइंट यही कर रहा होता है |

यहाँ पर अभी आप अपना डोमेन गूगल में ओपन करोगे तो आपको वेबसाइट नॉट फाउंड मैसेज स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा |

Domain hosting क्या होता है ?

अभी हमने ऊपर जाना कि Domain परचेस करने कि प्रक्रिया Domain registration कहलाती है और अभी हमारे पास एक Domain है जिससे हमें एक वेबसाइट को लिंक करना है |

अब यहाँ पर देखने वाली बात यह है कि अगर हम वेबसाइट के लिए webhosting भी यही से परचेस करते है जहा से हमने Domain परचेस किया है तब ऐसे स्थिति में हमारा Domain ऑटोमेटिकली हमारे…

… द्वारा बनायीं जाने वाली वेबसाइट को पॉइंट करने लगेगा और इस प्रोसेस को हम Domain hosting भी कहते है |

अभी यहाँ पर हमारा Domain और website दोनों ही एक ही Registrar के अन्तर्गत है |

पर अगर हम webhosting किसी दूसरे registrar से खरीदते है तब ऐसे स्थिति में हमें अपने Domain के DNS server records(domain name server records) चेंज करने पड़ेंगे…

… और यहाँ पर हमें अपनी website hosting registrar के DNS server records insert करने पड़ेंगे जो कि 24 -48 घंटे में अपडेट हो जाते है और हमारा Domain हमारी वेबसाइट को point करने लगता है|

अगर अभी भी आपको ये Domain hosting कि पिक्चर क्लियर नहीं हुई है तब आप चिंता न करे मैं आपको एक सरल सा example दे कर समझाता हूँ|

मान लीजिये आपने अपना Domain Bigrock डोमेन प्रोवाइडर से परचेस किया है और webhosting आपने a2hosting से परचेस की है |

अब मान लीजिये a2hosting पर आप WordPress सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करते हो अपनी वेबसाइट क्रिएट करने के लिए अपने C -पानल से और वहां पर आप अपने डोमेन को insert करते हो जो आप दूसरे registrar Big rock से परचेस कर चुके है |

पर दोस्तों आप के वेबसाइट क्रिएट करने के बाद भी अभी आप उसे गूगल पर एक्सेस नहीं कर पाओगे क्योकि अभी आपका डोमेन a2hosting को पॉइंट नहीं कर रहा है |

इस प्रॉब्लम को solve करने के लिए आपको Bigrock में लॉगिन करके और वह पर DNS server records (domain name server records) में जा कर a2hosting के DNS server name records को अपडेट करना पड़ेगा|

तब जाकर आपका Domain कुछ समय बाद आपकी वेबसाइट को पॉइंट करना चालू कर देगा |

और तब जाकर आप अपनी वेबसाइट को गूगल पर जाकर एक्सेस कर पाओगे |

अगर अभी भी आपको Domain registrar और Domain hosting के विषय में कोई confusion रह गया है तब आप नीचे दी हुई लिंक पर जाकर इस प्रोसेस को देख सकते हो |

See how to update domain name server records or DNS (domain name server records) records…

You can also go through a few important blog links related to email marketing below:

How to stop email from falling into the user’s spam folder.

See a few best tips for effective email marketing.

Learn Email marketing in Hindi.

30+ Best Email marketing service providers study and reviews.

8 Best Tips for sending a successful email campaign.

Domain Registration vs Domain Hosting In Hindi…

Email को Spam folder में जाने से कैसे रोके?…

Which domain is best for effective email marketing…

What does it mean if your account is suspended?…

How badly do emails impact your email campaign…

SPF और DKIM रिकार्ड्स क्या होते है, कहा पर मिलते है और कहा पर उन्हें रखना होता है ?…

Email marketing क्या है और इसका उपयोग कैसे करते है ?…
How do I check if a sent email ended up in the receiver’s spam box automatically…
हम Email में कितनी बड़ी file attachment भेज सकते है …
Can Yahoo Send Scheduled Emails…
SMTP क्या है और कैसे काम करता है…
Most Common Email Marketing Mistakes In Hindi…
Email Scraping In Hindi…
Email marketing क्या है और इसका उपयोग कैसे करते है…
SPF and DKIM records in Hindi…
5 Free Email Marketing Software…

Conclusion:

दोस्तों! इस ब्लॉग(Domain Registration vs Domain Hosting In Hindi) में हमने Domain registration और Domain hosting के बीच के difference को जाना और समझा कि कैसे Domain name server के रिकार्ड्स को अपडेट करते है अगर Domain और website अलग अलग होस्टिंग में है |

तो अब आप जान गए होंगे की Domain जहाँ से परचेस किया है वह पर भी होस्ट हो सकता है और दूसरे जगह पर भी होस्ट हो सकता है पर आपका Domain registrar हमेशा वही होगा जहाँ से अपने डोमेन परचेस किया है | आशा करता हूँ की अब आपको Domain registration और Domain hosting के बीच का difference अच्छे से समझ आ गया होगा |Domain Registration vs Domain Hosting In Hindi|

इस ब्लॉग को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट ‘Domain Registration vs Domain Hosting In Hindi / Domain Registration और Domain Hosting के बीच में अंतर’ को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.