Types Of Data Structure In Hindi?
हेलो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(Types Of Data Structure In Hindi) में मैं आपको Data structure के प्रकार के बारे में बताने वाला हूँ | दोस्तों डाटा स्ट्रक्चर कई types के Data types का collection होता है जो कि हमें डाटा को एक प्रॉपर तरीके से स्टोर करने में मदद करता है |
अगर हम बेसिक तौर पर देखे तो डाटा स्ट्रक्चर के दो टाइप्स होते है | एक होता है Primitive Data structure और दूसरा होता है Non -Primitive Data structure |Types Of Data Structure In Hindi|
इस ब्लॉग पोस्ट के अंदर हम डाटा स्ट्रक्चर से रिलेटेड कुछ महत्वपूर्ण questions को डिसकस करेंगे जैसे कि:
Types of data structure,
Categories of data structure,
Types of data structure in DBMS,
Linear data structure, Primitive data structure,
What is a data structure and its types,
What is a data structure example,
What is data in data structures,
Why is data structure important,
Types of data structure,
Data structure examples
Data structure के दो मुख्य प्रकार कौन कौन से होते है ?
डाटा स्ट्रक्चर के दो मुख्य प्रकार निम्नलिखित है :
Primitive Data structure
Non -Primitive Data structure
Primitive Data structure क्या होता है ?
Primitive Data structure Data structure डाटा स्ट्रक्चर का पहला प्रकार है |
यह basic डाटा structure है और यह पूरी तरह से मशीन इंस्ट्रक्शन द्वारा executed और controlled होता है |
इन डाटा स्ट्रक्चर के अलग अलग कंप्यूटर पर अलग अलग representation होते है |
फ्लोटिंग पॉइंट नंबर, करैक्टर कांस्टेंट, स्ट्रिंग कांस्टेंट, पॉइंटर्स, और etc इस डाटा structure के कुछ example है |
Non -Primitive Data structure क्या होता है ?
यह Data structure का दूसरा प्रकार है |
यह Data structure थोड़ा complex डाटा स्ट्रक्चर होते है और इन्हे Primitive Data structure कि मदद से ही derive किया जाता है |
जो Non -Primitive डाटा स्ट्रक्चर होते है वो homogeneous और heterogeneous Data items के ग्रुप structuring पर जोर देती है |
ऐरे लिस्ट, फाइल्स, और etc कुछ Non -Primitive Data structure के example है |
Please go through the below extensive blog link related to Data Structure:
Sorting Algorithm And Their Time Complexity In Data Structure.
What is meant by the Shell sort in data structure?
Radix Sort In Data Structure / What is the radix sort used for?
What is a quick sort of data structure?/ How do you write a quick sort?
Selection Sort In Hindi In Data Structure/ How do you perform a selection sort? / Selection sort kya hai?
Bubble Sort In Hindi In Data Structure/ What is bubble sort for example?/ Bubble Sort Kya Hai?
Insertion Sort In Hindi/ insertion sort step by step/ Insertion sort kya hai?
Searching In Data Structure/ What is the searching in data structure?
Shell Sort In Data Structure In Hindi?
Quick Sort In Data Structure In Hindi?
Types Of Data Structure In Hindi…
Tower Of Hanoi In Data Structure In Hindi…
Circular Linked List In Hindi…
Linked list in Hindi…
Data Structure In Hindi…
Dijkstra Shortest Path Algorithm In Hindi…
Heap In Data Structure In Hindi…
Check if a given Binary Tree is Heap…
B-Tree Example In Data Structure…
Kruskal Algorithm In Hindi In Data Structure…
Prim’s Algorithm In Hindi In Data Structure…
Difference Between Tree And Binary Tree In Hindi…
STACK In Hindi/ STACK Kya Hota Hai…
Quick Q&A:
What are the 5 types of data in data structure? Data Structure के अंदर 5 तरह के डाटा कौन कौन से होते है?
Data Structure और data types के प्रकार निम्नलिखित है:
Datatypes :
Int, float, str, char.
Data Structure :
Arrays, Linked Lists, Stacks, Queues, Trees, Graphs, Hash tables, Heaps.
What are the four types of data structure? चार प्रकार के data Structure कौन कौन से होते है? Linear डाटा स्ट्रक्चर क्या होते है?
चार प्रकार के linear data Structure निम्नलिखित है:
Array Data Structure – Array के अंदर जो एलिमेंट्स होते है वो एक contigeous memory में स्टोर होते है|
Stack Data Structure – Stack के अंदर जो elements होते है वो LIFO principle के base पर स्टोर होते है|
Queue Data Structure.
Linked List Data Structure.
What is data and its types in data structure? Data Structure के अंदर data और data types में क्या अंतर होता है ?
Data types जो है वो variable का ही एक form होता है |
और यह वेरिएबल जिस data types का होगा उसमे उसी प्रकार की वैल्यू को assign कर सकते है|
और इस value को हम पूरे program के दौरान use कर सकते है|
और जो data Structure होता वो एक कलेक्शन होता है जिसमे बहुत सारे data types के data एक साथ कलेक्ट होते है|
और इस तरह के data collection को हम एक object की तरह से उपयोग कर सकते है |
और फिर इसे पूरे program में अथवा दौरान उपयोग कर सकते है|
What are the 7 types of data? 7 प्रकार के डटा कौन कौन से है?
सात प्रकार के data निम्नलिखित है:
Useless.
Nominal.
Binary.
Ordinal.
Count.
Time.
Interval.
What are the 7 different data types? 7 प्रकार के data types कौन कौन से होते है?
7 प्रकार के data types निम्नलिखित है:
Integer (int) – यह बहुत ही कॉमन और ज्यादा use किये जाने वाला numeric data टाइप है जो कि नंबर को स्टोर करता है||
Floating Point (float)
Character (char)
String (str or text)
Boolean (bool)
Enumerated type (enum)
Array
Date
What are the 6 basic data structures? 6 प्रकार के basic data Structure कौन कौन से होते है?
6 प्रकार के basic data Structure जो कि एक programmer को जानने चाहिए निम्नलिखित है:
Linked List – Linked List जो है वो बहुत ही basic data Structure है |
और अक्सर ही बहुत सारे डटा स्ट्रक्चर courses में students के लिए starting point होता है |
Binary Tree.
Hash Table.
Stacks.
Queues.
Heaps.
What is data structure in DSA? DSA के सन्दर्भ में data Structure क्या होता है?
Data Structure जो है वो डटा को organize , process , retrieve और store करने के लिए एक specialized format है |
कई तरह के data Structure होते है| कुछ basic कुछ advanced होते है |
और यह सभी का motive जो है data को एक specific purpose के लिए arrange करना होता है |
User अपने काम के लिए data को जिस तरीके से चाहता है, Data Structure उसे उस फॉर्मेट में data access करने में मदद करता है|
What are arrays in data structure? Data Structure में array क्या होते है?
Array जो है वो एक linear data Structure होते है जो कि same data types elements…
… को contigeous और adjacent मेमोरी लोकेशन पर स्टोर करते है|
Array जो है वो index system पर वर्क करता है, जो कि 0 से स्टार्ट होता है और n -1 तक रहता है |
और यहाँ पर जो n होता है वो array की साइज होती है|
Conclusion:
तो दोस्तों इस ब्लोग पोस्ट(Types Of Data Structure In Hindi) में हमने Data structure के प्रकार के बारे में पढ़ा और जाना | इसके दो मुख्य प्रकार होते है Primitive Data structure और Non -Primitive Data structure | Primitive Data structure एक basic डाटा स्ट्रक्चर होता है जो कि मशीन इंस्ट्रक्शन द्वारा एक्सेक्यूटे होता है | जबकि Non -Primitive डाटा स्ट्रक्चर को हम प्रिमिटिव से ही derive करते है जिसे हम user define डाटा स्ट्रक्चर भी कहते है |
इस ब्लॉग(Types Of Data Structure In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Types Of Data Structure In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|
आपका समय शुभ हो|