Token Bus In Hindi|802.4 In Hindi|What is Token Bus/802.4?

हेलो फ्रेंड्स, आज इस ब्लॉग पोस्ट(Token Bus In Hindi) में मै आपको Token bus के बारे में बताने वाला हूँ जिसे आप 802 .4 के नाम से भी जानते है | Token bus एक LAN standard को represent करती है या फिर आप यह आप मान सकते है की यह एक प्रकार की LAN ही है |

इस ब्लॉग पोस्ट(Token Bus In Hindi) में हम Token bus से रिलेटेड कुछ और महत्वपूर्ण questions को study करेंगे जैसे कि……..

………What is a token bus and token ring? How does a token ring work? What is the Token Ring network?….|Token Bus In Hindi|

… What is Token Ring how does it work to differentiate between Token Ring and Token Bus? What is a token bus in a computer network? What is Token Ring and Token Bus? Why the token bus mechanism is better than Ethernet?|Token Bus In Hindi|

दोस्तों यह देखा गया है कि कंप्यूटर नेटवर्क के ज्यादातर स्टूडेंट्स Token bus(Token Bus In Hindi) , Token ring , और ethernet को लेकर बहुत ही confuse रहते है और इसे पढ़ने में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं दिखते है | ज्यादातर लोग तो बस पेपर पास करने के लिए इन्हे रट लेते है |

पर यह Token bus कांसेप्ट इतना भी बोरिंग नहीं है अगर आप इसे थोड़ा समझ कर इंटरेस्ट के साथ पढ़े | अगर अभी भी आपको Token bus को समझने में कोई परेशानी है तो आप बिलकुल चिंता न करें इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको Token bus के बारे में बहुत ही सरलता से समझाने की कोशिश करेंगे|

तो आईये सबसे पहले जानते है की Token bus होती क्या है ? 802 .4 क्या है ?

टोकन बस एक LAN standard है या फिर आप इसे लें ही समझ लीजिये जिसे यह नाम दिया गया है Token bus अथवा 802 .4 |

यह Token bus linear शेप में हो सकती है या फिर tree शेप में भी हो सकती है |

इस Token bus scenario के अंतर्गत सभी स्टेशन एक केबल के जरिये कनेक्ट रहते है |

और सभी स्टेशन को अपने अपने लेफ्ट और राइट स्टेशन का एड्रेस पता होता है | और यह सभी स्टेशन एक लॉजिकल रिंग के अंदर होते है |

logical-ring-token-bus
Token Bus in Hindi

जब यह लॉजिकल रिंग इनिशियलाइज़ होती है तब highest नंबर या priority वाला स्टेशन अपना frame ट्रांसमिट कर सकता है |

और इसके बाद यह permission को अपने neighbour स्टेशन को ट्रांसफर कर देता है और इस स्पेशल कण्ट्रोल फ्रेम को हम Token कहते है |

इसी तरह टोकन पूरी लॉजिकल रिंग के अंदर घूमता है और चुकि केवल वही स्टेशन फ्रेम ट्रांसमिट कर सकता है|

जिसके पास टोकन होता है इसलिए collision होने का कोई chance नहीं होता है |

यहाँ इस लॉजिकल रिंग में यह बात महत्वपूर्ण नहीं है की स्टेशन केबल के साथ किस फिजिकल आर्डर में जुड़े है |

क्योकि जो फ्रेम्स ट्रांसमिट होता है वो पूरे मध्यम में ब्रॉडकास्ट होता है |

और इसमें जिस भी स्टेशन का एड्रेस नहीं होता है वह स्टेशन इस फ्रेम को डिस्कार्ड कर देता है |

और जिसका एड्रेस होता है वो इसे एक्सेप्ट कर लेता है |

जब कोई भी स्टेशन एक टोकन फ्रेम पास करता है तो वह इसमें अपने neighbour स्टेशन का एड्रेस सेंड करता है|

जबकि उसे इस बात से कोई मतलब नहीं होता है की वो स्टेशन उस केबल में फिजिकली कहा पर स्थित है |

एक और इम्पोर्टेन्ट बात यह है की जब भी कोई नया स्टेशन पावर on होता है तब उसे लॉजिकल रिंग में जोड़ा जाता है |

और MAC लेयर प्रोटोकॉल नए स्टेशन को लॉजिकल रिंग में जोड़ने और हटाने का काम करती है |

The 75-ohm broadband coaxial केबल टेलीविज़न केबल के लिए use होती है|

और इसे Token bus द्वारा फिजिकल लेयर के लिए उपयोग किया जाता है |

यहाँ पर दोनों सिंगल और डबल केबल सिस्टम allowed है जो की head -ends के साथ और बिना head -ends के हो सकती है |

यहाँ Token bus में तीन analog modulation methods allow होते है जिनके नाम है phase-coherent frequency shift keying,…

…phase continuous frequency-shift keying, and multilevel duobinary amplitude modulated phase shift keying.

1, 5, or 10 MBPS की स्पीड पॉसिबल है |और साथ में मॉडुलेशन मेथड न केवल 0, 1, and idle on the केबल को denote करते है|

बल्कि network control के लिए तीन और सिम्बल्स use होते है |

आप नीचे दिए हुए कुछ इम्पोर्टेन्ट ब्लॉग लिंक्स को भी पढ़ सकते है |

What is Ethernet….?
Difference between token ring, Ethernet, and token bus networks….?
What is a token ring….?
OSI Model In Hindi…
Classless Addressing vs Classful Addressing In Hindi…
Internet Security Threats…
Dijkstra’s Algorithm: Shortest Path Routing Algorithm…
Caesar Cipher & Mono Alphabetic Cipher…
What are the types of network security…
SMTP: Simple Mail Transfer Protocol…
What Is VPN: Virtual Private Network…
HTTP: HyperText Transfer Protocol…
Token Bus In Hindi…

Conclusion:

तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(Token Bus In Hindi) में हमने Token bus के बारे में विस्तार से जाना और समझा कि Token bus कैसे काम करती है और एक कम्युनिकेशन चैनल में collision को कैसे control करती है | यह एक MAC लेयर प्रोटोकॉल है और इसे हम 802 .4 के नाम से भी जानते है|

और इस ब्लॉग पोस्ट(Token Bus In Hindi) में हमने टोकन बस से रिलेटेड कुछ इम्पोर्टेन्ट questions को डिसकस किया है जैसे कि What is the token bus and token ring? How does a token ring work? What is the Token Ring network? What is a Token Ring how does it work to differentiate between a Token Ring and a Token Bus? What is a token bus in a computer network? What are Token Ring and Token Bus? Why the token bus mechanism is better than Ethernet.

इस ब्लॉग(Token Bus In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट Token Bus In Hindi को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.