Compare Ethernet Token Bus and Token Ring In Hindi.
हेलो आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Compare Ethernet Token Bus and Token Ring In Hindi) में मै आपको token ring , token bus और ethernet के बारे में हिंदी में बताने जा रहा हूँ | ये तीनो ही MAC (Media Access Control) लेयर प्रोटोकॉल है जो कि data link layer और physical layer में include रहते है |
इस ब्लॉग(Compare Ethernet Token Bus and Token Ring In Hindi) में हम Ethernet. token ring, token bus से रिलेटेड कुछ इम्पोर्टेन्ट questions को डिसकसस करेंगे जैसे कि What is the difference between Token Ring and Token Bus?…
… What is the difference between Ethernet and Token Ring? Why is Ethernet better than Token Ring? What are the disadvantages of the Token Ring?
यहाँ पर इस ब्लॉग(Compare Ethernet Token Bus and Token Ring In Hindi) के अंदर हम इन तीनो के बारे में जानकारी के साथ इनके बीच के डिफरेंस को भी डिसकस करेंगे|
Ethernet , token bus और token ring को क्रमशः 802 .3 , 802 .4 , और 802 .5 के नाम से भी जाना जाता है |
यह सब LAN IEEE स्टैंडर्ड्स को represent करते है |
और इन तीनो प्रोटोकॉल का main काम नेटवर्क में डाटा ट्रैफिक को control करना और data collision को रोकना है |
आईये अब हम इन तीनो प्रोटोकॉल Ethernet , token bus , और token ring से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नो को डिसकस करते है |Compare Ethernet Token Bus and Token Ring In Hindi.
Token ring और Token bus के बीच में क्या डिफरेंस है ?
Token bus के अंदर जो टोकन होता है वो एक वर्चुअल रिंग के अंदर घूमता है जबकि Token ring के अंदर यही टोकन एक फिजिकल रिंग के अंदर घूमता है |
Token bus नेटवर्क को IEEE 802 .4 standard द्वारा डिफाइन किया गया है जबकि Token ring network को IEEE 802 .5 network द्वारा डिफाइन किया गया है |
Ethernet और token ring में क्या difference है ?
Token ring को IEEE standard 802 .5 डिफाइन करता है जबकि ethernet को IEEE standard 802 .3 डिफाइन करता है |
Token ring के अंदर कुछ stations होते है और एक Token होता है |
और जिस भी स्टेशन के पास टोकन होता है वो अपना डाटा पैकेट नेटवर्क में ट्रांसमिट कर सकता है|
इसके विपरीत ethernet डाटा को transmit करने के लिए CSMA /CD मैकेनिज्म का उपयोग करता है |
Token ring के अंतर्गत अगर नेटवर्क में एक से अधिक स्टेशन डाटा ट्रांसमिट करने के लिए तैयार है|
तो फिर कोई भी स्टेशन अपना डाटा ट्रांसमिट नहीं करता है वो सभी स्टेशन एक random टाइम के लिए रुकते है|
और फिर कम्युनिकेशन लाइन के ख़ाली होने का इंतज़ार करते है |
और हर थोड़ी थोड़ी देर में चेक करते रहते है |
और जैसे ही किसी को communication line इडली मिल जाती है है तो फिर अपना डाटा पैकेट नेटवर्क में transmit कर देते है |
जबकि ethernet ऐसे कोई भी priority बेस्ड प्रोसेस पर काम नहीं करता है जैसे की Token ring |
ethernet टोकन रिंग से ज्यादा सस्ता पड़ता है communication के लिए|
ethernet Token ring से बेहतर क्यों है?
जैसा की हम जानते है की ethernet का use करके हम 100M bit /sec ट्रांसमिट कर सकते है वही Token ring में यह स्पीड होती है 16M bit /sec |
तो यहाँ पर साफ़ पता चलता है की ethernet टोकन रिंग से कही ज्यादा फास्टर है |
और ethernet के Token ring से बेहतर होने का एक कारण यह भी है की यह Token ring से काफी सस्ता है |
Token ring के disadvantages क्या क्या है ?
Token ring के disadvantages निम्नलिखित है |
Token ring में अगर कोई एक स्टेशन slow या kharab होता है तो फिर पूरा नेटवर्क shut down हो सकता है |
Token ring के अंदर जो डाटा होता है वो नेटवर्क में हर एक स्टेशन तक transmit या broadcast किया जाता है |
Token ring के अंदर अगर नेटवर्क में थोड़ा सा भी disturbance होता है तो फिर पूरा सिस्टम fail हो सकता है |
Token ring के अंदर हर वर्क स्टेशन को नेटवर्क में कनेक्ट करने के लिए hardware की जरुरत होती है |
तो दोस्तों यहाँ पर ऊपर हमने ethernet , Token ring , और Token bus से सम्बंधित कुछ important questions को डिसकस किया है |
अब आगे हम इन तीनो को अलग अलग विस्तार से समझते है |
Ethernet(802.3):
आज के समय में जो communication scheme use में जाई जा रही है उनमे Ethernet का उपयोग व्यापक स्तर पर बहुत दूर की बात है |
Ethernet के लिए एक बड़े पैमाने पर बेस स्टेशन को इन्सटाल्ड करने की जरुरत पड़ती है और इसके लिए व्यापक तौर पर अनुभव होना जरुरी है |
Ethernet में हम स्टेशन को फ्लाई पर installed कर सकते है बिना network को डाउन किये|
Ethernet जो है वो non -deterministic होता है जो की बहुत बार रियल टाइम वर्क के लिए सही नहीं होता है |
Ethernet के अंदर priorities वाला कोई प्रोसीजर नहीं होता है |
high load होने पर collision की समस्या एक बहुत बड़ी समस्या हो जाती है और यह पूरे throughput को प्रभावित करती है |
और low load के case में delay जैसे कोई हालात नहीं होते है क्योकि यहाँ पर priority जैसे कोई बात नहीं होती है|
स्टेशन को टोकन के लिए इंतज़ार नहीं करना पड़ता है और बे तुरंत ही अपना डाटा ट्रांसमिट कर सकते है |
Ethernet में substantial analog component होता है इसमें modem की कोई जरुरत नहीं होती है |
collision के कारण frames aborted हो सकते है इसलिए यहाँ पर minimum valid frame size 64 bytes होती है |
Token Bus(802.4):
token bus बहुत ही high reliable television केबल equipment use करती है |
token bus Ethernet से ज्यादा deterministic होती है |
token bus priorities को सपोर्ट करती है और वह हाई priority ट्रैफिक के लिए गौरंटेड बैंडविड्थ का इंतेज़ाम करती है जैसे की digitized voice |
high load पर टोकन बस की throughput और efficiency excellent होती है |
low load के case में थोड़ा delay हो जाता है | क्योकि स्टेशन को token का इंतज़ार करना पड़ता है फिर चाहे लाइन खाली ही क्यों न हो |
token bus बहुत सरे analog engineering का use करती है जिसमे modems , wideband amplifiers शामिल है |
token bus short minimum frames हैंडल कर सकती है |
Token Ring(802.5):
token ring point To point connection use करता है |
token ring deterministic होता है |
token bus की तरह यहाँ भी priorities के बेस पर टोकन allocation पॉसिबल है पर यह स्कीम फेयर नहीं है |
high load के केस में token ring की throughput और efficiency एक्सीलेंट है |
टोकन रिंग में low load के case में थोड़ा delay हो सकता है क्योकि सेन्डर को टोकन के लिए wait करना पड़ता है |
token रिंग पूरी तरह से डिजिटल हो सकती है |
token bus की तरह token ring में भी शार्ट फ्रेम्स पॉसिबल है पर यह सब टोकन होल्डिंग टाइम के हिसाब से लिमिटेड होंगे|
आप नीचे दिए हुए कुछ और महत्वपूर्ण blogs को भी पढ़ सकते है |
Compare CSMA, CSMA/CD, and CSMA/CA Techniques in the MAC Layer…
You can also go through a few more amazing blog links related to computer networks:
VLAN vs Subnet In Hindi…
Supernetting In Hindi In Computer Network…
Subnetting vs Supernetting In Hindi In Computer Network…
Subnet Mask In Hindi In Computer Network…
VPN क्या है और कैसे काम करता है…
Difference Between Internet And Intranet In Hindi…
Compare Ethernet Token Bus and Token Ring In Hindi…
Methods For Framing In Data Link Layer In Hindi…
Token Ring In Hindi…
Bluetooth Network In Hindi…
Conclusion:
तो दोस्तों इस ब्लॉग(Compare Ethernet Token Bus and Token Ring In Hindi) में हमने Ethernet , token bus , और token ring के बारे में और उनके बीच के difference के बारे में discuss किया है | यह तीनो communication protocol scheme का उपयोग नेटवर्क में ट्रैफिक को control करके collision को कम करने का है | इन तीनो को IEEE 802 standard द्वारा डिफाइन किया गया है |
तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(Compare Ethernet Token Bus and Token Ring In Hindi) में हमने कुछ इम्पोर्टेन्ट questions को डिसकस किया है जैसे कि What is the difference between Token Ring and Token Bus, What is the difference between Ethernet and Token Ring, Why is Ethernet better than Token Ring, What are the disadvantages of Token Ring, the difference between ethernet token bus and token ring, the difference between token bus and token ring in a computer network.
इस ब्लॉग(Compare Ethernet Token Bus and Token Ring In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट Compare Ethernet Token Bus and Token Ring In Hindi को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|
आपका समय शुभ हो|